पेरिस 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए चुनी गयीं 116 नौकाएं
पेरिस 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए चुनी गयीं 116 नौकाएंSocial Media

पेरिस 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए चुनी गई 116 नौकाएं

अगले साल 26 जुलाई को सीन नदी पर होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के अभूतपूर्व उद्घाटन समारोह के लिये 116 नावों को चुना गया है।
Published on

पेरिस। अगले साल 26 जुलाई को सीन नदी पर होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के अभूतपूर्व उद्घाटन समारोह के लिये 116 नावों को चुना गया है। आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 98 प्रतिशत नावें पेरिस में ही उपलब्ध होंगी, जबकि अन्य दो प्रतिशत नौकाएं फ्रांस के स्ट्रैसबोर्ग शहर से मंगाई जायेंगी। ये नौकाएं एथलीटों के साथ पोंट डी ऑस्टरलिट्ज़ से पोंट डी इना तक छह किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इस परिभ्रमण मार्ग पर नॉट्रे डैम और आयफेल टावर जैसे पेरिस के प्रमुख पर्यटक आकर्षण भी देखने को मिलेंगे।

पेरिस 2024 के अध्यक्ष टोनी एस्तेंगुएट ने कहा, "26 जुलाई 2024 को एक अरब से अधिक दर्शक पेरिस और ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का रुख करेंगे। हम इस अभूतपूर्व, रोमांचक और संभवतः इतिहास के सबसे बड़े ओलंपिक समारोह को संभव बनाने के लिये उन पर भरोसा करके बहुत खुश महसूस कर रहे हैं।" आयोजकों ने दिसंबर 2021 में सीन नदी पर उद्घाटन समारोह करने की अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा किया था, जिसमें कम से कम छह लाख दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद थी। ओलंपिक खेलों के ग्रीष्मकालीन संस्करण में पहली बार उद्घाटन समारोह एक स्टेडियम के बजाय शहर के बीचोबीच आयोजित किया जायेगा। उद्घाटन समारोह के लिये अनुमानित एक लाख टिकट बेचे जाएंगे, जो 90 यूरो से लेकर 2,700 यूरो तक होंगे।

पेरिस ने इससे पहले 1900 और 1924 में दो बार दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी की है। यह लंदन के बाद तीसरी बार ओलंपिक का मंचन करने वाला दूसरा शहर होगा। दुनियाभर के एथलीट इस आयोजन के लिये अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच फ्रांस की राजधानी में इकट्ठा होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com