दुनिया के कई देशों का दावा वुहान की लैब है कोरोना की उत्पत्ति का कारण

दुनिया को महाविनाश के खतरे में झोंक देने को लेकर कई देशों में जो गुस्सा उबाल लेता जा रहा है, उससे लगता है कि ठीकरा चीन पर ही फूटना है। मगर सवाल है कि आखिर चीन भला ऐसा क्यों करेगा?
दुनिया के कई देशों का दावा वुहान की लैब है कोरोना की उत्पत्ति का कारण
दुनिया के कई देशों का दावा वुहान की लैब है कोरोना की उत्पत्ति का कारण Social Media
Published on
Updated on
2 min read

कोरोना की उत्पत्ति को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। डेढ़ साल बाद भी दुनिया के वैज्ञानिक यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि विषाणु आखिर निकला कहां से। अब तक की जानकारियां अनुमानों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। लेकिन हैरानी की बात यह कि शक की सुई शुरू से चीन की ओर ही है। भले चीन के खिलाफ अब तक कोई ठोस सबूत न मिले हों, लेकिन अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों का दावा है कि यह करतूत चीन की है। अमेरिका तो साल भर से चीन के खिलाफ सबूत जुटाने में दम लगाए है। अब एक भारतीय विज्ञानी दंपती ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से ही निकला है, किसी वेट मार्केट से नहीं, जैसा कि चीन दुनिया को बताता है। पुणे के रहने वाले विज्ञानी दंपती डॉ राहुल बाहुलिकर और डॉ मोनाली राहलकर ने कहा कि चीन की वुहान लैब से ही कोविड-19 से निकलने के पक्ष में दमदार सबूत मिले हैं। इन दोनों ने पहले भी ऐसा ही दावा किया था। लेकिन तब इनकी दलीलों को साजिश बताकर खारिज कर दिया गया था।

अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने का आदेश दिया है। ऐसे में एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है। डॉ. राहलकर ने कहा कि शोध के दौरान उन्होंने पाया कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी ने सार्स-कोव-2 परिवार के कोरोना वायरस आरएटीजी12 को दक्षिण चीन के यन्नान प्रांत के मोजियांग स्थित माइनशाफ़्ट से एकत्र किया था। उस माइनशाफ़्ट को साफ करने के लिए छह मजदूरों को भेजा गया था, जहां बड़ी संख्या में चमगादड़ों का घर था। ये मजदूर बाद में न्यूमोनिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो गए थे। उन्होंने कहा कि वुहान में डब्लूआइवी और अन्य लैब वायरस पर प्रयोग कर रही थीं। डॉक्टर मोनाली ने कहा कि इसकी संभावना ना के बराबर है कि कोरोना पहले चमगादड़ से किसी इंसान में आया। उसके बाद वेट मार्केट से फैला। इसके अलावा वायरस की संरचना कुछ ऐसी है कि यह इंसानों को तुरंत संक्रमित करता है और इंगित करता है कि यह लैब से आया होगा।

वैसे, सुराग ढूंढने के लिए खुफिया एजेंसियां और जासूस लगे पड़े हैं। ब्रिटेन और कई पश्चिमी देश भी इस मुहिम में अमेरिका के साथ हैं। भारत ने भी कुछ इस तरह समर्थन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। याद किया जाना चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो बाकायदा चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। लेकिन तब तक उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं था जिससे वे चीन को दबोच पाते। अब वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुफिया एजेंसियों से कहा है कि कोरोना की उत्पत्ति को लेकर तीन महीने के भीतर उन्हें रिपोर्ट दी जाए। सवाल है कि चीन पर ही शक क्यों? अब तक किसी और पर अंगुली क्यों नहीं उठी? शुरू से ही वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसियों की नजरें वुहान की प्रयोगशाला पर जाकर ही क्यों ठहर जा रही हैं? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आसानी से नहीं मिलने वाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com