कोरोना वैक्सीन : एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं देगी भारत सरकार

केंद्र सरकार ने 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा देने के बाद अब वैक्सीन को दूसरे देशों में भेजने पर रोक लगा दी है। सरकार का यह कदम उम्दा है।
कोरोना वैक्सीन : एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं देगी भारत सरकार
कोरोना वैक्सीन : एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं देगी भारत सरकारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भारत में कोरोना के बढ़ रहे मामलों में बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन दूसरे देशों को नहीं देगी। घरेलू टीकाकरण पर फोकस करने के लिए यह फैसला किया गया है। देश में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोवीशील्ड के नाम से कर रही है। यह फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि देश में रोजाना कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में वैक्सीन मांग में इजाफा हो सकता है। इससे पहले सरकार ने महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान का दायरा और बढ़ा दिया है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए यह जरूरी भी था कि दायरा बढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवा सकें। अभी तक 45 साल से ऊपर के वही लोग टीका लगवा सकते थे जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी थी और इस कारण उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा था।

देश में एक बार फिर जिस तेजी से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना की दूसरी लहर का खतरा सामने है, उसे देखते हुए जितनी जल्दी पूरी आबादी को टीका दिया जा सके, उतना बेहतर होगा और काफी हद तक लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि कोरोना को हराने के लिए जरूरी है कि इससे बचाव के उपायों का सख्ती से पालन हो और लोगों को टीका भी लगे। बचाव के उपाय जहां संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायक हैं, वहीं टीका व्यक्ति के भीतर संक्रमण के खतरे को कम करने में मददगार है। टीकाकरण कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके शुरू करने के पीछे मकसद यही था कि जिनको टीके की सबसे ज्यादा जरूरत है, उन्हें पहले दिया जाए। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को इसलिए दिया जाना जरूरी था कि यही लोग अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं और इसलिए सबसे ज्यादा खतरा भी इन्हें है। टीका नहीं आने से पहले कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण की वजह से जान से हाथ धोना पड़ा।

हालांकि शुरू में टीकाकरण को लेकर लोगों में झिझक और भय भी देखने को मिला, यहां तक कि चिकित्साकर्मी खुद टीका लगवाने से बचते दिखे। पहली खुराक दबाव में लेने के बाद दूसरी खुराक नहीं लेने के मामले भी सामने आए। इस कारण अभियान की रफ़्तार उतनी तेज नहीं हो पाई जितनी होनी चाहिए थी। लेकिन अब लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता भी आई है और टीके के प्रतिकूल प्रभावों को लेकर उत्पन्न डर भी कम हुआ है। इसलिए अब ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण जोर पकड़ रहा है। इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है टीकाकरण की मुहिम को प्रोत्साहित करने की। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के अलावा टीकाकरण की सुविधाओं और इसके बेहतर प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com