संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहे योगी : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि, उनके विरोधाभासी बयानों से साबित होता है कि वह संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहे हैं।
संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहे योगी : प्रियंका
संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहे योगी : प्रियंकाNeha Shrivatava - RE
Published on
Updated on
1 min read

राजएक्सप्रेस। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पर उनके विरोधाभासी बयानों से साबित होता है कि वह झूठ बोल रहे है या संक्रमितों के आंकड़े छिपा रहे हैं।

श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया, ''उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग राज्य में लौट चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 फीसदी, दिल्ली से लौटे हुए 50 फीसदी और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं।"

उन्होंने सवाल किया, ''क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि उत्तरप्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मगर उनकी सरकार के आँकड़े तो संक्रमितों की संख्या 6228 बता रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आँकड़े का आधार क्या है। लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहाँ से और यदि यह सही है तो राज्य में इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं। या तो ये आँकड़े उत्तर प्रदेश् सरकार के अन्य आँकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैरजिम्मेदार हैं।"

उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा, ''अगर मुख्यमंत्री जी के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करें और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com