सरकार की बिना सोची समझी नीतियों की वजह से मजदूरों ने किया पलायन :झा

राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी अदूरदर्शी नीतियों के कारण ही कोरोना महामारी की वजह से प्रवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ा।
सरकार की बिना सोची समझी नीतियों की वजह से मजदूरों ने किया पलायन :झा
सरकार की बिना सोची समझी नीतियों की वजह से मजदूरों ने किया पलायन :झाKratik Sahu-RE
Published on
Updated on
2 min read

राजएक्सप्रेस। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा है कि सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण ही कोरोना महामारी की वजह से प्रवासी मजदूरों का पलायन हुआ और इनमें से करीब 90 प्रतिशत लोग पिछड़ी जातियों के हैं।

श्री झा ने 'राजपाल एंड सन्स' द्वारा 'कोरोना पलायन और जाति' विषय पर आयोजित व्याख्यान में कहा कि इस पलायन को देखते हुए हमें अपने देश के विकास के मॉडल में प्रवासी मजदूरों की भूमिका पर एक बार फिर से विचार करना होगा और उन्हें इस विकास में उनकी हिस्सेदारी देनी होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में सोशल वर्क के प्रोफेसर श्री झा ने कहा कि जब लॉक डाउन की घोषणा हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि हम सब भी इस बात को समझ नहीं पाए थे कि कोरोना महामारी के कारण इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह मजदूर अपनी आजीविका के लिए पलायन कर विभिन्न राज्यों में गए थे लेकिन अब कोरोनावायरस के भय के कारण वह पलायन कर अपने गांव की ओर लौट रहे हैं क्योंकि वह जहां काम कर रहे थे, वहां उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी।

श्री झा ने कहा कि इन प्रवासी मजदूरों ने देश में भवन निर्माण से लेकर सड़क निर्माण और अन्य कई तरह के निर्माण कार्य तथा कारखानों में योगदान दिया लेकिन उन्हें इस विकास में उनकी हिस्सेदारी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि वैसे इस पलायन में कुछ ऊंची जातियों का भी पलायन हुआ है लेकिन ऊंची जातियों के पलायन और पिछड़ी तथा आदिवासी एवं जनजाति के पलायन में फर्क है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने 'सोशल डिस्टेंसिंग' शब्द का गलत इस्तेमाल किया और इसने इस सामाजिक रिश्ते को भी प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि संसद में हमने मार्च में ही इस बात का विरोध किया था कि सोशल डिस्टेंसिंग शब्द का इस्तेमाल न किया जाए क्योंकि इसमें जातिगत आधार पर दूरी बनाए जाने का भी भाव छिपा हुआ है। हमने इस पद के बदले 'सामाजिक एका और शारीरिक दूरी'।

शब्द का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। श्री झा ने कहा कि हमारा समाज जातियों पर आधारित समाज रहा है और आज तक हम इस जाति व्यवस्था को तोड़ नहीं पाए। कोरोना काल में भी हमें यह देखने को मिला कि कई आरडब्ल्यूए संस्थाओं ने पंचायत खाप की तरह व्यवहार कर अपने मोहल्लों में एक विशेष समुदाय और जाति के लोगों को आने नहीं दिया जबकि समाज के इन्हीं पिछड़ी जातियों के लोग सभी को दूध और सब्जी तथा अखबार देने एवं घर में कामकाज करने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यस्था में इन प्रवासी मजदूरों की हिस्सेदारी देकर ही देश का विकास किया जा सकता है, कोरोना महामारी ने यह सीख हमें दी है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com