विनय शंकर तिवारी कल सवार हो सकते हैं सपा की साइकिल पर
विनय शंकर तिवारी कल सवार हो सकते हैं सपा की साइकिल परSocial Media

विनय शंकर तिवारी कल सवार हो सकते हैं सपा की साइकिल पर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल ही में निष्कासित किए गए विधायक विनय शंकर तिवारी रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं।
Published on

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल ही में निष्कासित किए गए विधायक विनय शंकर तिवारी रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल की राजनीति के लिहाज से इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक तिवारी और उनके भाई संत कबीर नगर से पूर्व सांसद कुशल तिवारी यहां स्थित सपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तिवारी बंधुओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे। समझा जाता है कि तिवारी की अखिलेश से दिसंबर के पहले सप्ताह में ही मुलाकात हो चुकी है। जानकारों की राय में पूर्वांचल की राजनीति में खासा दखल रखने वाले तिवारी परिवार के सपा में शामिल होने से क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों का प्रभावित होना तय है।

उल्लेखनीय है कि उनके करीबी रिश्तेदार और विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय को भी तिवारी बंधुओं के साथ बसपा से हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया गया था। बसपा सूत्रों के अनुसार तिवारी की अखिलेश से मुलाकात के बाद ही सात दिसंबर को तिवारी परिवार को बसपा से निष्कासित किया गया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तिवारी के साथ पांडेय भी सपा में शामिल होंगे या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com