Uma Bharti
Uma Bharti Social Media

गोपाल कांडा के समर्थन की बात पर बीजेपी में विरोध के सुर

हरियाणा में गोपाल कांडा के समर्थन की बात पर भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है, जानिए क्‍या बोली उमा भारती...
Published on

राज एक्‍सप्रेस। हरियाणा में भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े कम थे, इसी बीच गोपाल कांडा द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने की बात को लेकर पार्टी में विरोध के सुर जाग गए हैं और इस मुद्दे पर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उमा भारती ने किए लगातार 8 ट्वीट :

सबसे पहले उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा- ''माननीय @narendramodi जी का, @AmitShah जी का, @JPNadda जी, @mlkhattar जी का एवं @Dev_Fadnavis जी का महाराष्ट्र एवं हरियाणा के शानदार जीत के लिए अभिनंदन।'' आगे यह भी कहा- ''जब तक मोदी जी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे, इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि है। यह सब @narendramodi जी की तपस्या का परिणाम है।''

उमा भारती ने उठाए सवाल :

मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूँ। यहाँ टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी ख़बरें ले रही हूँ, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं, यह एक अच्छी ख़बर है। वहीं गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है, इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है, जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने यह भी कहा कि, गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। मैं @BJP4India जी से अनुरोध करूँगी कि, हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो @narendramodi जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे @BJP4India के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा :

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गोपाल कांडा के मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरते हुए कहा, ''आज उसी कांडा से समर्थन ले रहे हैं, जिसे कांग्रेस ने सरकार से बाहर का रास्ता दिखाया था। कांडा के खिलाफ केस दर्ज है, लेकिन आज वो पवित्र हो गए हैं।"

गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

कौन है गोपाल कांडा :

बता दें कि, एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या के मामले के आरोपी गोपाल कांडा है और Mdlr कम्पनी भी कांडा की है, इसी में गीतिका एयर होस्टेज थी। उन्‍होंने 17 साल की उम्र में ही नाबालिग गीतिका को नौकरी पर रख लिया था और वो भी सीसीटीवी में देखकर, जी हां गोपाल कांडा ने काउंटर पर फोन लगाकर यह बात कहीं थीं कि, जो लड़की नौकरी के लिए आई उसे भगाओ मत रखलो, जल्द ही बालिक हो जाएगी। इसके बाद कांडा ने उसका बहुत शोषण किया, अन्त में गीतिका शर्मा ने वर्ष 2012 में 5 अगस्त को सुसाइड कर लिया और सुसाइट नोट में आत्महत्या का दोषी कांडा को ही बताया था।

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा
एयर होस्टेस गीतिका शर्मा

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट से गोपाल कांडा जीते हैं और उन्‍हीं ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है।

हरियाणा में मिला भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com