राजएक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है। अब तक भारत में इससे संक्रमण 11 हज़ार पार कर चुका है। इसी बीच गुजरात से हिन्दू और मुस्लिम को धर्म के आधार पर अलग-अलग वार्ड में बांटने की खबर सामने आई है। जिसपर प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर नाराज़गी जताई।
प्रियंका गाँधी ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा
हम एक राष्ट्र हैं और हम खुद इस विनाशकारी महामारी से बचने के लिए लड़ रहे हैं जो हमारे बीच अंतर नहीं करता है। कोई भी व्यक्ति हमें धर्म, जाति या पंथ के आधार पर विभाजित करने की कोशिश करता है, तो वो इस महान राष्ट्र का सबसे बड़ा दुश्मन है।
प्रियंका गाँधी
दरअसल मामला गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का है जहाँ हिन्दू और मुस्लिम मरीज़ों और संदिग्धों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाये गए हैं। बताया जा रहा है के सरकारी व्यवस्था के तहत दोनों समुदायों को अलग-अलग रखने के लिए ये व्यवस्था की गई है।
हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरटेंडेंट डॉ. गुणवंत एच राठौर ने बताया कि हिन्दुओं और मुस्लिमों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाये गए हैं, जिस लिहाज़ से उस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए कुल 1200 बेड हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इस बात की जानकारी होने से इंकार कर दिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।