छपरा में शराब कांड पर तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर बोला जमकर हमला
बिहार, भारत। बिहार के छपरा में जहरीली शराब का जमकर कहर बरपा हुआ है, जिससे मरने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है और शराब के सेवन से हुई मौतों का आंकड़ा 40 पार निकल गया है, जिसके चलते शराब कांड को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। बिहार विधानसभा से लेकर देश की संसद तक विपक्षी राज्य की नीतीश सरकार को घेरे में लिए है और शराबबंदी नीति को लेकर सवाल खड़े कर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे है।
जो गलत करेगा उसका नतीजा भी गलत ही होगा :
इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला एवं नीतीश कुमार के 'जो शराब पिएगा वो मरेगा' के बयान को दोहराते हुए कहा कि, ''जो गलत करेगा उसका नतीजा भी गलत ही होगा। अभी छपरा में शराबकांड हुआ है जिसमें लोगों की मृत्यु हुई है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जहरीली शराब की वजह से बिहार से ज्यादा मौतें गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा जैसे बीजेपी शासित राज्यों में हुई है। तब वहां के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया। जब चार महीने पहले भाजपा मंत्री के रिश्तेदार के घर से शराब मिली थी या फिर जब गोपालगंज में घटना हुई थी, तब भाजपा कहां थी ?''
विधानसभा में विपक्ष का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है। आज केवल नाटक कर रहे थे। जब सत्र चल रहा हो तो बीच में इस तरह का नाटक करना उचित नहीं है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
संसद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद शकील अहमद के सवालों का जबाव देते हुए एनसीआरबी के आंकड़ों को पेश किया था। उन्होंने कहा था कि, पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा जहरीली शराब से मौत भाजपा शासित प्रदेशों में हुई है। इसमें 2016 से 2020 के बीच सबसे अधिक 1214 लोगों की मौत एमपी में हुई थी।
पिछले 4 सालों में बिहार से ज्यादा गुजरात में मौत हुई है,पिछले चार सालों में गुजरात में 50 लोगों की जहरीली शराब से जान गयी है तो क्या देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे, क्या वो इस्तीफा देंगे?
ये लोग जहां जाएंगे सिर्फ माहौल खराब करेंगे. हमारी सरकार किसी को संरक्षण नहीं देती है, गलत काम करने वालों का गलत नतीजा होता है। दोषियों की बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई की जा रही है, सरकार शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।