Tajinder Pal Singh Bagga
Tajinder Pal Singh BaggaSocial Media

देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, केजरीवाल के कानून से नहीं: तजिंदर पाल बग्गा

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) का ताजा बयान सामने आया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी मामले को लेकर बयान बाजी जारी है। इस मामले में एक बार​ फिर तजिंदर बग्गा का ताजा बयान सामने आया है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला है।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कही यह बात:

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "आप FIR और पुलिस का गलत इस्तेमाल कर सोच रहें है कि हमारी आवाज बंद कर देंगे और गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को बचा लेंगे तो मैं आपसे कहता हूं कि ये सवाल आपसे तब तक पूछेंगे जब तक बेअदबी करने वालों को जेल नहीं पहुंचा देते।"

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पगड़ी न पहनने देने को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस भेजे जाने को लेकर अल्पसंख्यक आयोग को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि, "मैं अल्पसंख्यक आयोग का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे पगड़ी न पहनने देने पर पंजाब सरकार को नोटिस भेजा।"

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि, "देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा, केजरीवाल के कानून से नहीं। उन्होंने चुनाव में कहा था कि, वे गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी करने वालों को 24 घंटे में जेल भेजेंगे लेकिन उन्होंने पुलिसवालों का प्रमोशन कर दिया, जिन्होंने बेअदबी करने वालों को बचाया था।"

बता दें कि, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस 10 मई तक गिरफ्तार नहीं कर सकती है। ये आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीती रात सुनवाई के दौरान दिया है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा के वकीलों ने मोहाली कोर्ट से गिरफ्तारी के मामले में जारी वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट का दवराजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इसपर सुनवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद तजिंदर की गिरफ्तारी पर 10 मई तक के लिए रोक लगा दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com