संजय राउत ने बालासाहेब की तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना गुरू और गुरूर दोनों बताया
महाराष्ट्र, भारत। आज का दिन गुरुओं के नाम समर्पित है, आज 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आम लोगों के अलावा तमाम नेता अपने गुरुओं को प्रणाम कर रहे है। इस बीच दिलचस्प बयानों के लिए चर्चित शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर इस अंदाज में ट्वीट साझा किया है।
संजय राउत ने बालासाहेब के साथ तस्वीर की शेयर :
दरअसल, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट पर बालासाहेब ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है। साथ ही अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को ही अपना गुरू और गुरूर दोनों बताया है। इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- 'वो ही 'गुरू'... 'गुरूर' भी वो ही! जय महाराष्ट्र।'
शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से आज शेयर की गई इस फोटो में वे दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं, सजंय राउत के इस ट्वीट को एकनाथ शिंदे गुट के लिए एक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिन पर वह पार्टी से गद्दारी का आरोप लगाते रहे हैं।
बता दें कि, आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन को गुरू पूर्णिमा के तौर पर मनाते है और गुरु के चरणों को प्रणाम करते हैं। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने गुरुओं को नमन करते हुए ट्वीट के जरिए समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।
मान्यता है कि, इसी दिन वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, वेद व्यास ने ही पहली बार मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान दिया था। इसलिए उन्हें प्रथम गुरू माना जाता है और उनकी जन्म की तिथि को व्यास पूर्णिमा और गुरू पूर्णिमा कहा जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।