महाराष्ट्र, भारत। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बीते गुरुवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले पर मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है।
गृह मंत्री को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा :
इस दौरान मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल भट्ट की हत्या मामले पर अपना बयान दिया और कहा- कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की बात हो रही थी। 7 साल कितनो की घर वापसी हुई पता नहीं, लेकिन जो वहां रह रहे थे उनको भी रहने नहीं दिया जा रहा है, उनकी भी हत्या हो रही है। मुझे लगता है गृह मंत्री को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।
बता दें कि, कल गुरुवार को दोपहर के समय जम्मू कश्मीर के बडगाम में तहसील कार्यालय में आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। आज शुक्रवार को चंदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट्ट का बंतालाब में अंतिम संस्कार किया गया है। इस मौके पर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, मंडलायुक्त रमेश कुमार और उपायुक्त अवनी लवासा भी श्मशान घाट पर मौजूद थे।
हत्या को लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन :
इस मामले को लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे है। आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे उपराज्यपाल के आवास के बाहर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं विरोध कर रहे लोगों ने वेस्सू गांव के करीब श्रीनगर-जम्मू हाईवे को भी ब्लॉक कर दिया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने न्याय की मांग की है।
तो वहीं, बडगाम के चदूरा इलाके में जहां आतंकवादियों ने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया था, वहां भी लोगों ने प्रदर्शन किया है।
साथ ही अनंतनाग जिले के मट्टन ट्रांजिट कैंप के पास भी विरोध प्रदर्शन किया।
सरकारी कर्मचारी और कश्मीरी पंडितों ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि, सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।