महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा को ED के नोटिस पर आगबबूला संजय राउत ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली।
ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही :
इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, ''वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं। उनकी पत्नी वर्षा राउत के नाम सियासी विरोध की वजह से समन भेजा गया है। ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। हम कानून का पालन करेंगे।''
मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।
शिवसेना सांसद संजय राउत
मुझसे पंगा मत लेना :
संजय राउत ने आगे ये भी कहा- मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। जल्द ही ईडी को दूँगा। इतने नाम हैं कि, 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है। यह सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना केस निकाला है ईडी ने। हम मिडल क्लास के लोग है। मेरी पत्नी टीचर है। पत्नी से दोस्त से 50 लाख का कर्ज लिया था। राज्यसभा के हलफनामे में इसका जिक्र है। इनकम टैक्स में भी यह दिखाया गया है। यह छिपाई हुई बात नहीं है। इससे ईडी और बीजेपी को क्या तकलीफ है। इस देश में बीजेपी के लिए बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं। अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना होगा।
आगे संजय राउत ने ये भी बताया कि, ''मुझे शिवसेना और एनसीपी के 22 विधायकों की सूची दिखाई गई थी। मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने इस सरकार की मदद की तो धीरे धीरे इन सभी के ऊपर ईडी या दूसरी एजेंसी कार्रवाई करेंगी। इसमें सबसे पहला नाम प्रताप सरनाईक का था। बीजेपी वाले पिछले एक साल से मिलकर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि तुम इस सरकार को बचाने की कोशिश मत करो। हम इसे गिराना चाहते हैं। अलग अलग तरीके से धमकी और इशारे देकर भी मुझे डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरा नहीं, मैं उनका बाप हूँ।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।