7 से 20 अप्रैल तक भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है
7 से 20 अप्रैल तक भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही हैSocial Media

7 से 20 अप्रैल तक भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है: संबित पात्रा

भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ संबित पात्रा ने इन राज्‍यों की सरकार से आग्रह कर कहा, आपकी योजना और केंद्र सरकार की योजना दोनों का लाभ अगर जनता को मिले तो ये जनता के लिए ही हितकारी है।
Published on

दिल्ली, भारत। नई दिल्ली में भाजपा पार्टी मुख्यालय में आज गुरूवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए संघ राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार और भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ संबित पात्रा द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

7 से 20 तक भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही :

इस दौरान भाजपा के प्रवक्‍ता डॉ संबित पात्रा ने कहा- कल भाजपा का 42वां स्थापना दिवस था। 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। पखवाड़े के साथ ही भारत में जितने भी aspirational districts प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित किये गए हैं। इन सभी का जायजा लेने और इन सभी aspirational districts में एडमिनिस्ट्रेशन ने जो सफर तय किया है, उसका जायजा लेने भी केंद्रीय मंत्रीगण और पार्टी के पदाधिकारी जाएंगे।

  • 7 अप्रैल आयुष्मान भारत के लिए निर्धारित है

  • 8 अप्रैल पीएम आवास योजना

  • 9 अप्रैल हर घर नल से जल

  • 10 अप्रैल पीएम किसान सम्मान निधि

  • 11 अप्रैल अनुसूचित जाति के कल्याण और उत्थान हेतु जितनी भी योजना इस सरकार ने चलाई हैं और ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले को समर्पित यह दिन रहेगा।

  • 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती मनाएगी।

  • 15 अप्रैल को जनजातीय कल्याण के विषयों पर चर्चा की जाएगी।

  • 16 अप्रैल को श्रमिक और असंगठित क्षेत्र में ई-श्रम कार्ड के वितरण पर चिंतन किया जाएगा और किस प्रकार इसके रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी हो, उस विषय को आगे बढ़ाया जाएगा।

  • 17 अप्रैल पर मोदी सरकार द्वारा किये गए वित्तीय सुधारों पर हम चर्चा करेंगे और इन विषयों को जमीन तक लेकर जाएंगे।

  • 18 अप्रैल होगा स्वच्छ भारत अभियान के लिए

  • 19 अप्रैल होगा पोषण अभियान के लिए

  • 20 अप्रैल आजादी के हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों के लिए होगा, जिनकों समाज ने भुला दिया है।

इन राज्‍यों की सरकार से किया यह आग्रह :

उन्‍होंने यह भी बताया- कुछ राज्यों ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ से जनता को वंचित रखा है। दिल्ली सरकार, ओडिशा की सरकार, पश्चिम बंगाल की सरकार से हमारा आग्रह है कि आपकी योजना और केंद्र सरकार की योजना दोनों का लाभ अगर जनता को मिले तो ये जनता के लिए ही हितकारी है।

तो वहीं, डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा, ''आज गांवों में भी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने में आयुष्मान भारत योजना सहयोगी है। योजना के तहत हेल्थ और वैलनेस सेंटर बनाने का प्रावधान है। इन सेंटर्स में लोगों को स्वास्थ्य जांच की, विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श की, योग व अन्य सुविधाएं दी गई हैं। आयुष्मान भारत जैसी योजना पहले कभी बनी नहीं थी। कोरोना जैसे संकट में भी लोगों ने इस योजना के तहत टेस्ट किए, उपचार किए। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत आधुनिक स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com