संबित पात्रा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप-जहां भ्रष्टाचार वहां कांग्रेस का नाम
दिल्ली, भारत। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज सोमवार को राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय में प्रेेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के साथ भगोड़े मेहुल चोकसी और इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के कनेक्शन होने का बड़ा आरोप लगाया है।
मेहुल चोकसी PNB फ्रॉड केस में शामिल :
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है, राजीव गांधी फाउंडेशन को कई लाख रुपये मेहुल चोकसी के फाउंडेशन से मिले हैं। चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है, इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है, मेसर्स नवीराज एस्टेट्स इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये दान किए।''
जहां भ्रष्टाचार है, वहां कांग्रेस का नाम आता है। राजीव गांधी फाउंडेशन की कहानी कालाधन और अपराधियों के संरक्षण की कहानी है, ये डोनेशन साजिशन की गई थी। PND स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी ने डोनेशन किया था, चोकसी ने फाउंडेशन को कई लाख रुपये दिए... पीएनबी फ्रॉड का पैसा इस तरह कांग्रेस के फाउंडेशन में दान में जाता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा
बीजेपी नेता ने दावा किया कि, ''राजीव गांधी फाउंडेशन को यस बैंक से 9.45 लाख रुपये मिले। यह राणा कपूर का पैसा नहीं था, लेकिन पैसा यस बैंक से राजीव गांधी फाउंडेशन को डायवर्ट किया गया।''
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ये भी कहा- नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF), मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से ट्रस्ट को पैसा दिया गया। मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 50 करोड़ रुपये 2012 से 2016 के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर दिए गए। वहीं, आईआरएफ ने 64.86 और 75 करोड़ रुपये 2003-04 और 2016-17 के बीच दिए, इसकी पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत जांच की जा रही है। इससे कांग्रेस को पैसा दिया गया, जब पकड़े गए तो फाउंडेशन ने पैसा उसी बैंक के दूसरे अकाउंट में भेजा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।