रामपुर लोकसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बात
राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) जिले लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम कोरी (Ghanshyam Kori) ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल की है। वहीं, समाजवादी पार्टी को हार मिली। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आसिम रजा को 42 हजार से ज्यादा मतों से हराया है। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की प्रतिक्रिया आई है।
आजम खान ने कही यह बात:
रामपुर लोकसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि, "इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया... जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि इस तरह के चुनाव नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ रहा है।"
हार के बाद आसिम राजा ने भी आरोप लगाया है कि, "रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया, जहां 600 मतदान डाले जाने थे, वहां चार वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं।"
जानकारी के लिए बता दें कि, यहां 23 जून को वोटिंग हुई थी। आजम खान के विधायक बनने के बाद रामपुर की सीट खाली हुई थी। इस बार समाजवादी पार्टी ने असीम राजा को उम्मीदवार बनाया था। रामपुर में 41.39 फीसदी मतदान हुआ था।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने आज़म खान के गढ़ में भगवा लहरा कर किला फतह कर लिया है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर के जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि, "यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है।"
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि, "रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है। रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।