सपा ने लगाया जनसत्ता दल पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप
सपा ने लगाया जनसत्ता दल पर बूथ कैप्चरिंग का आरोपSocial Media

सपा ने लगाया जनसत्ता दल पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, कहा- तत्काल संज्ञान ले चुनाव आयोग

UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें फेज के लिए 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसी बीच सपा ने कुंडा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें फेज के लिए 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है। 9 बजे तक कुल 8% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा कौशांबी में 11.40% और सबसे कम बाराबंकी में 6.20% वोटिंग हुई। इसी बीच खबर आ रही है कि, प्रतापगढ़ जिले के एक बूथ पर लगभग एक घंटे से वोटिंग बंद है। कुंडा विधानसभा सीट के बेती बूथ पर ईवीएम (EVM) खराब होने के कारण मतदान रुक गया है। वहीं सपा ने कुंडा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।

सपा ने लगाया ये आरोप:

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल कुंडा विधान सभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग करा रही है। एसपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा, "प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्ता दल के दबंगो द्वारा बूथ कैप्चरिंग के जरिए फर्जी वोटिंग हो रही है। संज्ञान ले चुनाव आयोग। तत्काल सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान करें सुनिश्चित।"

सपा ने राजा भैया की पार्टी पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आगे कहा, "प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 129, 130 पर जनसत्ता दल के लोग जबरदस्ती मतदाताओं पर दबाव बनाकर वोट डलवा रहे हैं। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।" इसके अलावा बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं।

वोट डालने के बाद राजा भैया ने कही यह बात:

वहीं कुंडा में वोट डालने के बाद राजा भैया ने कहा कि, अखिलेश यादव को सीएम नहीं बनने दूंगा। जब उनसे अखिलेश के कुंडा में कुंडी वाले बयान पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि, वह इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं। राजा भैया ने वोट डालने के पहले बजरंगबली की पूजा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com