महंगाई को लेकर लोगों ने खोला मोर्चा, केंद्र को जल्द भुगतना पड़ेगा खामियाजा: सचिन पायलट
राजस्थान, भारत। देश में एक तरफ महंगाई को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं, इस मामले को लेकर नेताओं की बयानबाजी का दौर लगातार ही जारी है। आसमान छू रहे हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर एक के बाद विपक्ष के नेताओं का रिएक्शन आ रहा है, जिसमें वे केंद्र की मोदी सरकार की जमकर अलोचना कर रहे हैं। अब केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और निजीकरण के साथ ही महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जमकर प्रहार किया है।
महंगाई को लेकर कांग्रेस ने नहीं बल्कि लोगों ने मोर्चा खोला :
दरअसल, राजस्थान सरकार की पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे हैं, इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और महंगाई पर केंद्र को घेरते हुए कहा- महंगाई को लेकर कांग्रेस ने नहीं बल्कि लोगों ने मोर्चा खोला है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 100 रुपए से ज़्यादा हो गई है। यह कहां का न्याय है? दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर है, जहां पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें बढ़ गई हैं। लोगों की महंगाई से कमर टूट रही है।
ऐसे में कांग्रेस ने इसके खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है जबकि आम जनता अब सड़कों पर उतरने लगी है, जिसका खामियाजा केंद्र को जल्द भुगतना पड़ेगा।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
करौली हिंसा पर बोले पायलट :
इसके साथ ही उन्होंने करौली हिंसा पर भी बयान दिया और कहा- प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है। चुनाव होने से पहले इस तरह की घटनाएं किसी को फायदा नहीं पहुंचाती, लेकिन फिर भी कुछ राजनीतिक पार्टियां धर्म और जातियों के आधार पर चुनाव मैदान में उतरती हैं, जबकि सभी को विकास के मुद्दे पर मैदान में उतरना चाहिए, जिससे कि देश का राज्य को आगे बढ़ाया जा सके। राजस्थान या देश का कोई भी हिस्सा हो, जहां भी कोई हिंसा होती है, या कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेता है। उसकी निष्पक्ष जांच होने के साथ कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह देश तब आगे बढ़ेगा जब अमन चैन शांति बनी रहे और अगर कोई ऐसा व्यक्ति या संगठन है, जिसने अशांति फैलाने की कोशिश की हो, उसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। करौली हमारा शांतिप्रिय जिला है। इस तरह की घटना होना दुखद है और इस घटना में जो भी दोषी हो उसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
बता दें कि, इन दिनों LPG और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना पर उनपर तीखे-तीखे हमले बोले जाने का मौका मिल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।