पूर्व CJI गोगोई के शपथ समारोह में हंगामा, शेम-शेम के लगे नारे

संसद में पूर्व CJI रंजन गोगोई ने राज्यसभा सदस्य के पद की शपथ ली, इस दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा किया, साथ ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की।
Ranjan Gogoi Rajya Sabha Oath Ceremony
Ranjan Gogoi Rajya Sabha Oath CeremonyPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण व आज 12वां दिन

  • रंजन गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य पद की शपथ

  • पूर्व CJI शपथ समारोह में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी

  • गोगोई को सभापति एम वेंकैया नायडू ने दिलाई शपथ

राज एक्‍सप्रेस। इन दिनों संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है और इस दूसरे चरण का आज 19 मार्च को 12वां दिन है। इस दौरान देश के 46वें चीफ जस्टिस रह चुके रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्‍यसभा सदस्य के पद की शपथ ली।

सभापति ने दिलाई शपथ :

रंजन गोगोई को राज्यसभा सदस्य के रूप में सभापति एम वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई, इस दौरान वे (रंजन गोगोई) शपथ लेने के लिए तय सीट पर पहुंचे, तो विपक्ष पार्टियों के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, साथ ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की।

विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे :

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI रंजन गोगोई के शपथ समारोह में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के कुछ सांसदों ने शेम-शेम के नारे भी लगाए। हालांकि, विपक्षी के हंगामें और नारेबाजी का कोई असर नहीं पड़ा। जैसे ही रंजन गोगोई का शपथ ग्रहण शुरू हुआ, तो विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए।

इस पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि, ''पूर्व में भी कई पूर्व CJI और मशहूर हस्तियां इस सदन का हिस्सा बन चुके हैं। आज शपथ लेने वाले पूर्व सीजेआई गोगोई निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, इस तरह शपथ ग्रहण समारोह से वॉक आउट करना गलत है।'' इसके बाद सभापति ने भी ये बात कही-

सदन के बाहर किसी की भी राय की हम चिंता नहीं करते, लेकिन यहां हमें यह समझना होगा कि राष्ट्रपति के नामांकन को सच्ची भावना से माना जाना चाहिए।
सभापति एम वेंकैया नायडू

बता दें कि, राज्यसभा में नामित सदस्यों में से एक केटीएस तुलसी के रिटायरमेंट हो जाने से ये सीट रिक्त थी, लेकिन अब इस सीट पर रंजन गोगोई नामित हो चुके हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com