सुरजेवाला का सरकार पर तंज- पेट्रोल/डीजल पर ही खुली लूट से करोड़ों रूपए का मुनाफा कमाया
दिल्ली, भारत। महंगाई का करंट से लोगों को लगातार झटके पे झटके मिल रहे हैं, जिससे जनता परेशानी का सामना कर रही है। इन दिनों LPG और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, इनकी कीमतों में लगातर इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में विपक्ष महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उनपर निशाना साध रहा है। अब कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए इस अंदाम में मोदी सरकार पर तंज कसा है।
सुरजेवाला ने किया यह ट्वीट :
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने LPG, पेट्रोल और डीज़ल को लेकर इस अंदाज में ट्वीट साझा कर लिखा- भाईयो और बहनों, हमें दुनिया में-
LPG की सबसे ज़्यादा,
पेट्रोल की तीसरी सबसे ज़्यादा,
डीज़ल की 7वीं सबसे ज़्यादा,
कीमत चुकानी पड़ रही है।
औसतन रोज़ाना आमदनी का-
23.5% पेट्रोल पर,
20.9% डीज़ल पर, 1
5.6% घरेलू गैस पर ख़र्च करना पड़ रहा है।
हर रोज़ जनता की जेब काटने पर आमादा है :
इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेेते हुए कहा- हमें Fuel प्राइस से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, क्योंकि मोदी सरकार ने 2014 की तुलना में पेट्रोल पर 531% और डीज़ल पर 203% टैक्स लूट बढ़ा दी है। केवल पेट्रोल/डीज़ल पर ही खुली लूट से 26,51,000 करोड़ रूपए मुनाफ़ा कमाया है। बावजूद इसके हर रोज़ जनता की जेब काटने पर आमादा है।
बता दें कि, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार ही ताबड़तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन आज 8 अप्रैल को आम आदमी को राहत देते हुए ईंधन की कीमत नहीं बढ़ाई गई हैं।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 118.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 101.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पेट्रोल के दाम 111.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.21 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 117.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।