रामदास अठावले ने 'सुधारी' शशि थरूर की इंग्लिश, ट्वीट कर कही यह बात

हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के अंग्रेजी लिखने को लेकर क्लास लगा दी है।
Ramdas Athawale and Shashi Tharoor
Ramdas Athawale and Shashi TharoorSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी अंग्रेजी की नॉलेज को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। थरूर कई बार सोशल मीडिया पर इंग्लिश के ऐसे शब्द लिख देते हैं, जिनका आसानी से मतलब समझ नहीं आता है। लेकिन हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के अंग्रेजी लिखने को लेकर क्लास लगा दी है।

क्या है मामला:

दरअसल, कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने बीते दिन बजट सत्र की एक तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए अठावले पर तंज कसा था, जिस पर अठावले ने थरूर को सही से अंग्रेजी लिखने की सलाह दी है। बता दें, थरूर सोशल मीडिया पर अपने अंग्रेजी लिखने और बोलने को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।

शशि थरूर ने शेयर किया था ये पोस्ट:

शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर बजट सत्र की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रामदास अठावले भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "बजट की डिबेट करीब दो घंटे तक चली। मंत्री रामदास अठावले के चेहरे पर हैरानी वाले भाव पूरी कहानी बयां कर रहे हैं।"

रामदास अठावले ने कही यह बात:

वहीं, शशि थरूर के ट्वीट पर मंत्री रामदास अठावले ने रिप्लाई किया है। शशि थरूर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने कहा, "शशि थरूर जी, आपके ट्वीट में कई सारी गलतियां है। जैसे- Bydgut और Rely, की जगह Budget और Reply होगा। अठावले का यह ट्वीट सोशल मीडिया में अब चर्चा का विषय बन गया है।

शशि थरूर ने स्वीकार की अपनी गलती:

वहीं रामदास अठावले के ट्वीट पर शशि थरूर ने भी पलटवार किया है। शशि थरूर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि, "टाइपिंग में लापरवाही अंग्रेजी से बड़ा पाप है, लेकिन आप सिखा रहे हैं, तो जेएनयू में कोई आपके ट्यूशन का फायदा उठा सकता है।" बता दें, शशि थरूर अपनी बेहतरीन अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वह अंग्रेजी के नए और बड़े शब्दों का इस्तेमाल करके सभी को चौंका देते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com