मानहानि केस में सूरत कोर्ट में याचिका देंगे राहुल गांधी
मानहानि केस में सूरत कोर्ट में याचिका देंगे राहुल गांधीSocial Media

सूरत कोर्ट में याचिका देंगे राहुल गांधी- खड़गे व इन नेताओं का आया बयान, जानें किसने क्या कहा...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे इस दौरान उनके साथ 3 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस बीच में नेताओं का बयान आने का सिलसिला जारी है।
Published on

दिल्ली, भारत। मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए एवं 2 साल की सजा मिले जाने के बाद अब आज सोमवार को राहुल गांधी गुजरात के सूरत स्थित सत्र अदालत में इस मामले के खिलाफ अपनी याचिका दाखिल करेंगे, जिसके लिए आज सोमवार को वह सूरत कोर्ट जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का बयानबाजी का दौर शुरू हो चला है। साथ ही उनके समर्थन में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी सूरत जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, राहुल गांधी आज मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए सूरत जाएंगे। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और 3 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा- कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे, लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे। सरकार अडानी के मामले में JPC का गठन नहीं चाहती। सदन न चलने देने की योजना वह पहले से ही करके आते हैं। यह (गुजरात में) शक्ति प्रदर्शन नहीं है। वह (राहुल गांधी) हमारे नेता है और अपने नेता के साथ खड़े होने के लिए वह (छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री) जा रहे हैं।

तो वहीं, राहुल गांधी के सूरत कोर्ट जाने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है और कहा जा रहा है कि, इस दौरान राहुल गांधी सूरत की सेशन कोर्ट नई जमानत मांग सकते है। जबकि गुजरात कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि, राहुल गांधी सजा के निलंबन के खिलाफ अपील करेंगे। वह सरेंडर नहीं करेंगे। अगर उन्हें सरेंडर करना होता तो कभी जमानत नहीं लेते।

इसके अलावा राहुल गांधी के सूरत जाने होने से पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, आज राहुल गांधी की आवाज जन-जन तक पहुंचना। देश भर से आज महिला यहां आई हैं। राहुल की छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, राहुल गांधी वो मशाल है, जो देश के हर घर में जलेगी। वह सिर्फ चार सवाल ही तो कर रहे हैं। अडानी पर क्यों चुप हैं, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com