राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना Syed Dabeer Hussain - RE

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना- भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन हो रहा है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्ऱवाई जारी रखने पर आपत्ति जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कही ये बात...
Published on

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में में हिंसा वाली जगर पर आज बुलडोजर चलाएं जाने के बाद इस मामले को लेकर सियासी पारा गरमा हुआ है। इस दौरान जहांगीरपुरी को लेकर सुबह से ही कई नेताओं का रिएक्‍शन आ रहे है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया।

नफरत के बुलडोजर को रोका जाए :

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्ऱवाई जारी रखने पर आपत्ति जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि, ‘‘नफरत के बुलडोजर को रोका जाए और ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया जाए।’’ इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा- यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है। यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का राज्य प्रायोजित लक्ष्य है। भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए।

बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे :

इसके अलावा इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजली संकट को लेकर भी ट्वीट कर लिखा-

मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा, इसलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो'।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने विरोध में एक तीर से दो-दो निशाने साधे हैं, एक तरफ उन्होंने बीजेपी शासित प्रदेशों में इस तरह हिंसा के मामले में बुलडोजर चलाने पर सवाल खड़े किए एवं दूसरा देश में शुरू हो रहे बिजली संकट पर भी सरकार की आलोचना की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com