दिल्ली, भारत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमलों की बौछार कर रहे हैं, वे लगातार ही उनपर तंज कसते हुए सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, आज फिर उन्होंने ट्वीट कर महंगाई के खिलाफ सरकार की आलोचना की।
राहुल गांधी ने आज इस अंदाज में ट्वीट कर साधा निशाना :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए यह बताया कि, सरकार ने क्या बढ़ाया... उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी और सिर्फ़ मित्रों की कमाई।
बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार ही बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी के मुद्दे पर सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं और हर बार ही उनका ये कहना रहता है कि, वे अपने मित्रों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
PM मोदी और राहुल गांधी होंगे आमने-सामने :
तो वहीं, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और राज्य में अपनी सत्ता जमाने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। तमाम नेता अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में आज असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आमने-सामने होंगे। क्योंकि, एक तरफ जहां राहुल गांधी आज तिनसुकिया में आईओसी रिफाइनरी में कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही जोरहाट और बिश्वनाथ में दो जनसभाएं को संबोधित करेंगे। तो वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छबुआ मे चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।