राहुल गांधी
राहुल गांधीSocial Media

राजनीति और नीति में बदलाव के लिए अपनी पार्टी में युवाओं के लिए दरवाजे खोल रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कॉलेज में छात्रों संग संवाद में हिंदू राष्ट्रवाद, कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की भूमिका और देश के लोगों को संगठित करने के प्रयासों जैसे व्यापक विषयों पर दिया बयान...
Published on

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन सोमवार को लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज में छात्रों संग संवाद किया। इस दौरान उन्‍होंने यहां पर हिंदू राष्ट्रवाद, कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की भूमिका और देश के लोगों को संगठित करने के प्रयासों जैसे व्यापक विषयों पर बयान दिया।

राहुल गांधी ने भारत की तुलना यूरोप से की :

इस दौरान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज में राहुल गांधी ने भारत को एक राष्ट्र (राज्यों का संघ) कहने को चुनौती दी एवं भारत की तुलना यूरोप देश से की है। साथ ही राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया है कि, ''भारत को बोलने की अनुमति देने वाली संस्थाओं पर ‘‘सुनियोजित हमला'' हो रहा है और बातचीत को बाधित किए जाने के कारण ‘‘सरकार की नीतियों को गोपनीय तरीके से प्रभावित या नियंत्रित करने वाले प्रभावशाली लोग या एजेंसियां'' देश में संवाद को नए तरीके से परिभाषित कर रही हैं।''

राजनीति और नीति में बदलाव :

वे राजनीति और नीति में बदलाव के लिए अपनी पार्टी में युवाओं के लिए दरवाजे खोल रहे हैं। कांग्रेस देश के लोगों को संगठित करने का प्रयास कर रही है, ताकि वे अपनी आवाज उठा सकें। महात्मा गांधी की राजनीति की शैली आज के समय की जरूरत है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर राहुल गांधी ने दिया यह बयान :

इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पूछे एक सवाल पर भी यह बयान दिया कि, ''पार्टी में अगस्त में चुनाव होना है, ये तय करेगा कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा। वहीं, जब उनसे उनके पिता राजीव गांधी की मौत को लेकर सवाल पूछा गया, तो वे भावुक हो गए। मेरे जीवन का सबसे बड़ा सीखने का अनुभव मेरे पिता की मौत थी।''

देश में बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया :

इसी बीच उन्‍होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी अपनी राय देते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ''देश में बेरोजगारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गांव के साथ-साथ शहरों में भी बेरोजगारी से तबाही मच चुकी है। 45 करोड़ से ज्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं। 2005 में कांग्रेस पार्टी मनरेगा लेकर आई थी। इसमें मिनिमम 100 दिनों के काम की गारंटी देकर बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाया गया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com