राहुल गांधी बोले- PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह फिर नया ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्‍होंने बताया- PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएँ हैं-
राहुल गांधी बोले- PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं
राहुल गांधी बोले- PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना संक्रमण के कोहराम में बीच विपक्ष का केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किए जाने का दौर जारी है। कोरोना की इस चुनौतीपूर्ण स्थिति के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार की ओर से महामारी से निपटने के लिए बनाई जा रही रणनीति और तैयारियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं और आज फिर उनका नया ट्वीट सामने आया है।

PM केयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं। अब आज के ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और PM मोदी की समानताएं बताते हुए आलोचना की है। उन्‍होंन कहा- PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएंं हैं-

  • दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार

  • दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल

  • ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।

कोरोना वैक्सीन पर पोस्टर विवाद :

इसी के एक दिन पहले कोरोना वैक्सीन पर पोस्टर विवाद राजनीतिक मुद्दा बना हुआ था। इस दौरान राहुल गांधी ने भी PM मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर को लेकर दिल्ली में गिरफ्तारियां हुई हैं, उस मामले को लेकर ट्वीट पोस्‍ट करते हुए लिखा था- मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? मुझे भी गिरफ्तार करो। बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि, ये पोस्टर चिपकाने पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। यहां तक की कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बना लिया है।

तो वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर न्‍यू प्रोफाइल पिक #NewProfilePic के साथ इस पोस्टर की पिक्चर को शेयर किय और इसी को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com