काला जादू जैसी अंधविश्वासी बातें करके PM पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए: राहुल
हाइलाइट्स :
राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के काले जादू वाले बयान पर किया पलटवार
राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री को महंगाई, बेरोज़गारी नहीं दिखती
दिल्ली, भारत। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए रहते हैं और किसी ना किसी मामले को लेकर वे उन पर तंज कसते ही रहते हैं। अब हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काले जादू वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए यह टिप्पणी दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट :
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के काले जादू वाले बयान को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा किया है और इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।''
कब दिया था पीएम मोदी ने काले जादू वाला बयान :
बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महंगाई के विरोध में 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर संसद परिसर के भीतर और बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा था कि, ''पांच अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने 'काला जादू' फैलाने की कोशिश की। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनके दुर्दिन खत्म हो जाएंगे । लेकिन वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।