राहुल का योगी पर तंज- यूपी सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने UP की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-यूपी में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है। हाथरस रेप-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब माँग रहा है...
राहुल का योगी पर तंज- यूपी सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय
राहुल का योगी पर तंज- यूपी सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीयSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा के नेताओं पर तंज कसने का दौर कभी थमता ही नहीं हैै, वे आए दिन एक न एक मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के माध्‍यम से जरूर साझा करते हैं। अब आज हाल ही में उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के हाथरस रेप-हत्‍या मामले पर राज्‍य की सरकार को निशाने पर लिया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

उत्‍तर प्रदेश के हाथरस रेप-हत्‍या मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में लिखा- यूपी में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है। हाथरस रेप-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब माँग रहा है और पीड़ित परिवार के साथ है। गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण।

पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में CRPF की तैनाती :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में सीआरपीएफ की तैनाती की गई। ऐसे में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड सांसद राहुल गांधी ने पीयूसीएल की रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि 'पीड़ित परिवार को फौरी राहत जरूर है, लेकिन वे सुरक्षित नहीं हैं' का हवाला देते हुए राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है।

बता दें, राहुल गांधी द्वारा हाथरस मामले पर पहले बार टिप्‍पणी नहीं की गई है, बल्कि इस मामले पर वे पहले भी राज्‍य की सरकार पर निशाना साध चुके हैं। गौरतलब है कि, अक्‍टूबर माह में हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़ित परिवारों की गैरमौजूदगी में पीड़ित का अंतिम संस्‍कार कर दिया गया था, इसके बाद से ये मामला काफी सुर्खियों में रहा और घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की खासी आलोचना भी की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com