पंजाब के होशियारपुर में राहुल गांधी की 'नवी सोच नव पंजाब' रैली
पंजाब के होशियारपुर में राहुल गांधी की 'नवी सोच नव पंजाब' रैलीSocial Media

पंजाब के होशियारपुर में राहुल गांधी की 'नवी सोच नव पंजाब' रैली

पंजाब के होशियारपुर में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'नवी सोच नव पंजाब रैली' को संबोधित किया । इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में कही यह बातें...
Published on

पंजाब, भारत। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गत दिवस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली व रोड शो के बाद अब आज पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'नवी सोच नव पंजाब रैली' को संबोधित किया है।

आपको अपनी एक नई सरकार चुननी :

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा- हमारे सामने पंजाब का चुनाव है और यह कोई मामूली चुनाव नहीं हैं। इसमें आपको अपनी एक नई सरकार चुननी है। श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं, गरीबी को गहराई से समझते हैं। वह सरकार चलाएंगे तो अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे, पंजाब के गरीब लोगों की, किसानों की, मजदूरों की, छोटे व्यापारियों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वालों की सरकार चलाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि, ''आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। इसका कारण है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं, उन पर आक्रमण किया है। ये आक्रमण तब शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी शुरू की। हम जानते हैं पंजाब में ड्रग्स की प्रॉब्लम है, हमने एक्शन लिया है। इनके जो मित्र हैं, उस पर हमने एक्शन लिया है और लेते जाएंगे और ड्रग्स को पंजाब से हम मिटा देंगे।''

हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों की सरकार नहीं है :

राहुल गांधी ने कहा- होशियारपुर एग्रीकल्चर का सेंटर है। 'Farm Tools' का सेंटर है और कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां पर फूड पार्क और मशीन टूल्स का क्लस्टर बनाने का काम करेगी। फूड पार्क से होशियारपुर के हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों की सरकार नहीं है।

अगर हमारी सरकार दो तीन अरबपतियों की सरकार होती तो पंजाब में कांग्रेस पार्टी किसान बिल के खिलाफ नहीं खड़ी होती। हमारी सरकार किसानों की सरकार है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा- मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि आपने एक ऐतिहासिक काम किया है, क्योंकि अगर आप यह नहीं करते, अगर आप इन 3 कानूनों को रद्द नहीं करवाते, तो सिर्फ पंजाब के किसान नहीं, पूरे हिंदुस्तान के किसानों को नुकसान पहुंचता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com