BJP के आरोपों पर राघव चड्ढा का तंज- जनता महंगाई से त्राहिमाम और चौथी पास राजा जनता के Tax के पैसे से ऐश कर रहा
दिल्ली, भारत। दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी किसी न किसी मुद्दे को लेकर टकराव बना हुआ है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले पर हुए खर्च के खुलासे पर दोनों पार्टियों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए निशाने साध रही है।
राघव चड्ढा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस :
अब आज सुबह भाजपा की ओर से जहां केजरीवाल के घर तक राज रोग घुसने का आरोप लगाया था। तो वहीं, अब आम आदमी पार्टी की तरफ से चौथी पास राजा वाली कहानी दोहराते हुए भाजपा पर तंज कसा है। दरअसल, आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, जनता के Tax के पैसे से ऐश करता चौथी पास राजा, चौथी पास राजा की मौज-मस्ती, ऐश के ख़िलाफ़ Protest करेगी AAP
नया महल: 1300 Cr
जहाज :8400 Cr
विदेशी दौरे: 1500 Cr
निवास का सौंदर्यीकरण: 90 Cr
योगा इवेंट की सजावट: 56 Cr
कर्नाटक में 1 hr का उद्घाटन: 10 Cr
चौथी पास राजा को एक छोटे से सूबे के बहुत पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री से बहुत डर लगता है। उस सूबे के लोग अपने मुख्यमंत्री से बहुत खुश हैं, क्योंकि उस पढ़े-लिखे सीएम ने मोहल्ला क्लिनिक बनाए, मुफ्त इलाज दिया, आलीशान स्कूल बनाए और बिजली-पानी देकर लोगों को सम्मानजनक जीवन दिया।"
आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
आगे उन्होंने यह भी कहा, चौथी पास व्यक्ति के राजा बनने के बाद -
एलपीजी: ₹400 से 1100/Cylinder
पेट्रोल: ₹55 से ₹100/L
डीजल: ₹45 से ₹90/L
दूध: ₹36 से ₹60/L
सीएनजी: ₹40 से ₹80/kg
जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है और चौथी पास राजा जनता के Tax के पैसे से ख़ूब ऐश कर रहा है
इतना ही नहीं भाजपा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आम आमदी पार्टी ने कहा- चौथी पास राजा जी, आपने ही साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल कर Goa, MP, Karnataka, Maharashtra में सरकारें गिराई। आप मुफ़्त में भी कुछ नहीं देते, Tax में जनता का सारा खून चूस लेते हैं, फ़िर भी BJP शासित राज्य घाटे में हैं। राजा बाबू जी, देश ऐसे नहीं चलता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।