राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कांग्रेस की नेता व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) समय-समय पर कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाती रहती हैं, इसी कड़ी में आज गुरूवार को प्रियंका गांधी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्हाेेंने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने एक ट्वीट के जरिए भाजपा और मोदी सरकार से सवाल किए हैं। आइये देखते हैं क्या-क्या सवाल पूछे-
भाजपा सरकार में किसकी भलाई हो रही ?
प्रियंका गांधी अपने एक ट्वीट में कहा- भाजपा सरकार से ये सवाल तो सबको पूछना चाहिए कि, उसके कार्यकाल में किसकी भलाई हो रही है।
हाउडी मोदी से किसका भला हुआ?
इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेरिका में हुए 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम के सिलसिले का भी मुद्दा उठाते हुए यह सवाल खड़े किए कि, पीएम मोदी अमेरिका में 'हाउडी मोदी' तो कर आए, लेकिन उससे किसका भला हुआ?
प्रियंका गांधी ने अपने एक ट्वीट में ही ये सभी सवाल पूछे हैं, उनके ट्वीटर हैंडल से किये गए पोस्ट में कुछ इस तरह लिखा है- ''भाजपा सरकार से ये सवाल तो सबको पूछना चाहिए कि उसके कार्यकाल में किसकी भलाई हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका जाकर अपनी 'हाउडी मोदी' तो कर आए लेकिन अमेरिका ने वहां काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीय लोगों के एच-1बी वीजा खारिज करने में बढ़ोत्तरी कर दी।''
देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली :
इस दौरान उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में देश की मंदी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- ''देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है। सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है। रोजगार घट रहे हैं, शासन करने वाला अपने में ही मस्त है, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है।''
एच-1बी वीजा के नियम कड़ेे :
बतातेे चलें कि, अमेरिका में काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को एच-1बी वीजा की दिक्कतों व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा के नियमों को कड़ा कर दिया है। वर्ष 2015 के मुकाबले इस वर्ष 2019 में एच-1बी वीजा के आवेदनों को खारिज करने का मामला बेहद बढ़ गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।