प्रशांत किशोर ने राजनीति छोड़ने और नीतीश को अपना नेता मान लेंगे को लेकर दिया यह बड़ा बयान
बिहार, भारत। बिहार की सत्ता में जब से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की जोड़ी बनी है। तब से नीतीश कुमार विपक्षियों के निशाने पर हैं। इस दौरान उन पर किसी न किसी बात को लेकर तंज कसा जाता रहता है। अब आज बुधवार को राजनीतिक रणनीतिकार और राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश कुमार की सरकार को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दिया है।
3 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देते है वो तो राजनीति छोड़ देंगे :
दरअसल, नीतीश कुमार ने बीजेपी से अपनी राहें अलग कर आरजेडी के समर्थन से अपनी नई सरकार बना ली है। ऐसे में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा- आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कई बार दल बदल सकते हैं। अगर वो तीन साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देते हैं तो वो अपनी राजनीति छोड़ देंगे। साथ ही नीतीश को अपना नेता मान लेंगे।
इतना ही नहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्राशंत किशोर की ओर से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात भी कही गई है कि, ''नीतीश कुमार फेविकोल लगा कर कुर्सी पर चिपक गए हैं। अगर नीतीश कुमार अगले 3 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे तो मैं अपनी राजनीति छोड़कर नीतीश को ही अपना नेता मान लूंगा। नीतीश कुमार जनता को बेवकूफ बना रहे हैं, अगले विधानसभा चुनाव से पहले कई बार पलटी मारेंगे।'' प्रशांत ने आगे कहा कि
जुगाड़ लगाकर अपनी सरकार बना ली है, लेकिन उस पर विश्वास ही नहीं आएगा। जीतकर किसी और के नाम पर और चला रहे हैं किसी और के नाम पर, अगला चुनाव किसी तीसरे नाम पर लड़ेंगे, जनता अलग गुमराह हो रही है। नीतीश कुमार फेविकोल लगा कर कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
राजनीतिक रणनीतिकार और राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर
बता दें कि, इसी महीने में 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आरजेडी के समर्थन से अपनी नई सरकार बनाई और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। तो वहीं, तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलकर चल रहे है एवं 16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का गठन भी हो चुका है, जिसमें आरजेडी के 16 मंत्रियों को जगह मिली है। साथ ही मंत्रिमंडल में तेजस्वी को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।