'किसके हैं सरदार पटेल' वाले मुद्दे पर सियासी बवाल शुरू

सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बवाल मचनेे लगा, प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान के बाद अब भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- सरदार पटेल किसी पार्टी के नहीं...
Shahnawaz Hussain
Shahnawaz HussainPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को लेकर व काफी चर्चा का विषय बना, किसके हैं सरदार पटेल वाले मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान के बाद अब भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

क्‍या बोले शाहनवाज हुसैन?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- ''कांग्रेस सरदार पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को बांटने का काम कर रही है, सरदार पटेल किसी पार्टी के नहीं थे, वो देश के नेता थे।''

कांग्रेस ने जितना अपमान किया, उतना मान मोदी ने दिया-

कांग्रेस ने हर योजना से लेकर भवन तक का नाम सिर्फ एक परिवार के नाम पर रखा, कांग्रेस ने जितना अपमान सरदार पटेल का किया, उतना ही मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को दिया। सरदार पटेल महात्मा गांधी वाली कांग्रेस के नेता थे, जिसके लिए आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। सरदार पटेल, इंदिरा-राजीव गांधी वाली हाथ छाप कांग्रेस के सदस्य नहीं थे।
BJP नेता शाहनवाज हुसैन

वे सिर्फ यह कहने के बाद रूके नहीं, बल्कि शाहनवाज हुसैन ने आगे यह बात भी कहीं कि, ''सरदार पटेल का सपना था, जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा भारत एक हो। जम्मू कश्मीर को नेहरु ने अपने हाथ में लिया था, जिस गलती को जम्मू कश्मीर की जनता ने दशकों तक झेला है, आज पीएम मोदी ने सरदार पटेल का सपना पूरा कर दिया है।

क्‍या है बवाल का मुद्दा ?

दरअसल बात यह है कि, किसके हैं सरदार पटेल वाले मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरदार पटेल को कांग्रेस का निष्ठावान नेता बताया और साथ ही भाजपा पर सरदार पटेल को अपनाने की कोशिश का आरोप लगाया है। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

देश के लौह पुरुष की जयंती पर एक नई चर्चा - किसके हैं सरदार पटेल?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com