BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM- विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं
हाइलाइट्स :
संसद भवन परिसर में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक
PM मोदी ने 'INDIA' गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया से की
बैठक में सांसदों को PM सलाह- अपने काम पर ध्यान दें
दिल्ली, भारत। मानसून सत्र का आज मंगलवार को चौथा दिन है, इस दौरान संसद भवन परिसर में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे और उन्होंने बैठक को संबोधित किया।
PM मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना :
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो चुकी है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में विपक्षी गठबंधन पर जोरदार निशाने साधे। उन्होंने सांसदों को सलाह देते हुए कहा- विपक्ष का काम है प्रोटेस्ट करना। उन्हें करने दे और अपने काम पर ध्यान दें। हमें 2047 तक विकसित देश बनाना है। तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई है। विपक्ष दिशा हीन है, अंग्रेज आए और उन्होंने अपना नाम ईस्ट इंडिया कंपनी रखा था उसी तरह विपक्ष अपने को INDIA के नाम से पेश कर रहा है। इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता।
विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बता दें कि, मानसून सत्र 2023 के दौरान बीजेपी की संसदीय दल की यह पहली बैठक है। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के सांसद मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।