PM मोदी ने दी शिवमोग्गा हवाई अड्डे सहित कई परियोजनाओं की सौगात
PM मोदी ने दी शिवमोग्गा हवाई अड्डे सहित कई परियोजनाओं की सौगातSocial Media

कर्नाटक को PM मोदी ने दी शिवमोग्गा हवाई अड्डे सहित कई परियोजनाओं की सौगात

कर्नाटक के शिवमोग्गा में PM मोदी ने आज विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया और इस अवसर पर दिए यह विचार...
Published on

कर्नाटक, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साेमवार को कर्नाटक दौरे पर है, खास बात यह है कि, आज कर्नाटक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन भी है और आज शिवमोग्गा हवाईअड्डे सहित कई परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिली है। शिवमोग्गा में PM मोदी ने शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास एवं शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया गया।

हवाई अड्डा भव्य और सुंदर :

इस मौके पर शिवमोग्गा में PM मोदी ने कहा- आज, शिवमोग्गा को अपना हवाई अड्डा मिल गया है। यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी जो अब पूरी हो गई है। हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है। यह कर्नाटक की परंपरा और प्रौद्योगिकी का एक अनूठा संयोजन दिखाता है। आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। आज शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है। यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है।

कोई गाड़ी हो या सरकार... डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक... टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँचाने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है :

आगे उन्‍होंने ये भी कहा- यह दिन एक और वजह से खास है। आज, येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है, और मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक में एक और बदलाव लाया है। पहले विकास केन्द्रित था और बड़े शहरों तक ही सीमित था। हालांकि, अब हम गांवों और टियर 2 और टियर 3 शहरों में विकास का प्रसार करने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना :

PM मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ''कांग्रेस के राज में 'एअर इंडिया' की पहचान घोटालों के लिए होती थी, घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी लेकिन आज 'एअर इंडिया' भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में नई ऊंचाई, नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में प्रवास करेंगे।''

  • छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें, ऐसी सोच कांग्रेस की थी ही नहीं। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ़्तार क्या है। कांग्रेस के शासन के दौरान एयर इंडिया भ्रष्टाचार और घाटे के कारोबार के लिए जानी जाती थी। आज एयर इंडिया नई ऊंचाइयों को छू रही है।

  • एविएशन सेक्टर में नई संभावनाएं बनने जा रही हैं। आज हवाई यात्रा का विस्तार भाजपा सरकार की नीतियों और फैसलों के कारण है। 2014 में, देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे। पिछले 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।

  • शिवमोग्गा प्रकृति, संस्कृति और कृषि की भूमि है। यह नया एयरपोर्ट शिवमोग्गा के लिए विकास का नया द्वार खोलेगा। यह क्षेत्र भारत के सबसे उपजाऊ स्थानों में से एक है। हम यहां विभिन्न प्रकार की फसलें पा सकते हैं। यह इस स्थान को एक कृषि केंद्र के रूप में स्थापित करता है।

  • अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनाने जा रहा है। आज शिवमोगा और इस क्षेत्र की माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए भी एक बड़ा अभियान चल रहा है। ये अभियान है 'हर घर नल से जल' पहुंचाने का।

  • बीजेपी की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है, बीजेपी की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है। बीजेपी की सरकार माताओं-बहनों के स्वाभिमान, माताओं-बहनों के लिए अवसर और माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने वाली सरकार है। हवाई अड्डा पर्यटकों की आमद के साथ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। साथ ही इससे रोजगार भी सृजित होंगे।

  • भारत का यह अमृतकाल विकसित भारत बनाने का काल है। आजादी के बाद पहली बार यह अवसर आया है... पूरी दुनिया में भारत की गूंज सुनाई दे रही है। हमें मिलकर आगे बढ़ना है, मिलकर चलना है.. हमें एक साथ चल कर हमारे कर्नाटक के लोगों के सपनों को पूरा करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com