गुजरात के आणंद में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
गुजरात के आणंद में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला Social Media

गुजरात के आणंद में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

गुजरात के आणंद में PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेसियों से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए, बड़ा दिल रखिए और सरदार पटेल के स्मारक पर जाइए।
Published on

गुजरात, भारत। गुजरात चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई है। एक तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवला राजनीतिक भविष्य की तलाश में लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में है और आज सोमवार को PM मोदी ने आणंद में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार निशाने साधते हुए यह टिप्पणी दी।

आणंद में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, "शहरी नक्सलियों ने सरदार पटेल की नर्मदा नदी बांध की महत्वाकांक्षी परियोजना को रोकने का प्रयास किया, हमने उनके सपने को साकार करने के लिए अदालतों में 40-50 साल चक्कर लगाए।" इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, "सरदार पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था, लेकिन कश्मीर का जिम्मा किसी और के पास था तथा वह अनसुलझा ही रह गया।"

कांग्रेसियों से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए, बड़ा दिल रखिए और सरदार पटेल के स्मारक पर जाइए। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो मुझे प्रशासन का ज्यादा अनुभव नहीं था। लेकिन यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पंचायत से विधानसभा तक का लगभग 25 वर्षों का अनुभव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तो वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भरूच जिले में देश के पहले ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला रखने के बाद यह कहा कि, ‘‘शहरी नक्सली’’अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा।"

इसके अलावा PM मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि, ‘‘हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है। वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं। गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा। गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा।जब 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी तब भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी लेकिन आज भारत पांचवें स्थान पर है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com