मोदी ने कांग्रेस-DMK को चेताया, कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो

तमिलनाडु के धारापुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित कर कहा- एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है।
मोदी ने कांग्रेस-DMK को चेताया, कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो
मोदी ने कांग्रेस-DMK को चेताया, कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखोTwitter
Published on
Updated on
2 min read

तमिलनाडु, भारत। केरल में अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुुंचे, इस दौरान उन्‍होंने तमिलनाडु के धारापुरम में जनसभा को संबोधित किया।

भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है :

तमिलनाडु के धारापुरम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है। मेरी ज़िंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला।

एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है। उनके नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है, वो मुश्किल से अपने विज़न और काम की बात करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

म​हिला का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे :

PM मोदी ने ये भी कहा- मैं आज यहां से कांग्रेस और डीएमके को कहना चाहता हूं कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखो। मैं कांग्रेस और डीएमके को बताना चाहता हूं कि तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की म​हिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोवा मजूमदार की जान चली गई। कुछ हफ़्ते पहले हम सबने देखा कि TMC के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया, क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी। ये लंबे समय तक समाचारों में रहा लेकिन क्या कांग्रेस ने सहानुभूति जताई? क्या DMK और लेफ्ट ने निंदा की।

PM मोदी ने अपनी इस जनसभा में ये बात भी कही, ''25 मार्च 1989 को कभी न भूलें। तमिलनाडु की विधानसभा में डीएमके नेताओं ने अम्मा जयललिता जी के साथ कैसा व्यवहार किया? DMK और कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की गारंटी नहीं देंगे। उनके शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। हम एनडीए में महान अंदल और अववयार के विचारों और आदर्शों से प्रेरित हैं। हमारा मानना है कि, महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति पूरी नहीं है।''

भारत सरकार ने पिछले वर्ष में कई सुधार किए हैं। एक PLI- प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम पिछले दिसंबर में शुरू की गई थी। तमिलनाडु में एक डिफेंस कॉरिडोर के आने से इस राज्य के लोगों के लिए कई लाभ होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा कि, ''कांग्रेस और द्रमुक की भ्रष्ट आँखें कभी भी कारोबार को बढ़ने नहीं देंगी। जैसा कि उन्होंने अतीत में किया था, उनके स्थानीय स्ट्रॉन्ग मनी कलेक्शन ड्राइव्स में व्यस्त होंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com