संजय सिंह को संसद से निलंबित किए जाने पर विपक्ष की तीखी टिप्पणियां
संजय सिंह को संसद से निलंबित किए जाने पर विपक्ष की तीखी टिप्पणियांRaj Express

संजय सिंह को संसद से निलंबित किए जाने पर विपक्ष की तीखी टिप्पणियां, जानें किसने क्या-क्या कहा...

संसद से आप सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद से विपक्ष का सरकार के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला और तेज हो चुका है। इस दौरान विपक्ष पार्टी के कई नेताओं के बयान आए है।
Published on

हाइलाइट्स

  • आप सांसद संजय सिंह संसद से पूरे सत्र के लिए निलंबित

  • संजय सिंह को निलंबित किए जाने पर विपक्ष नेताओं की प्रतिक्रिया

  • सरकार की मंशा है किसी ना किसी तरीके से आवाज को बंद किया जाए: खड़गे

दिल्ली, भारत। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सोमवार को राज्यसभा सभापति द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को संसद से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद से विपक्ष के नेता का बयानबाजी का दौर ओर तेज हो चुका है एवं सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला जा रहा है।

संसद से पूरे सत्र के लिए निलंबित हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की ओर से भी प्रतिक्रिया है, जिसमें उन्होंने कहा, देश के प्रधानमंत्री सदन में आकर मणिपुर की हिंसा पर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। एक कारगिल के योद्धा की पत्नी को नंगाकर परेड कराया गया। भारत के 140 करोड़ लोगों का सर शर्म से झुक गया है। लेकिन प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

तो वहीं, आप सांसद संजय सिंह के राज्य सभा से पूरे सत्र के लिए निलंबन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ये पहली बार नहीं है कि कोई विरोध जता रहा है। सभी लोग संसद में विरोध करते हैं। लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, बोलने के लिए जो संसद आता है उसे मौका मिलना चाहिए। आज सरकार की मंशा है कि किसी ना किसी तरीके से आवाज को बंद किया जाए। पिछली बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था।

हम चाहते हैं कि संजय सिंह का निलंबन वापस लिया जाए। निलंबन क्यों किया गया? हम बार-बार सभापति का ध्यान मणिपुर की ओर आकर्षित कर रहे थे लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे इसलिए हमारे पास उनके सामने जाकर बोलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था...प्रधानमंत्री को चर्चा के लिए आने में क्या दिक्कत है? वे आते हैं तो उनका बड़प्पन और बढ़ जाएगा

सांसद संजय राउत

मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री कर्नाटक के चुनाव में लगे थे... वे (प्रधानमंत्री) तब बोले जब देश के सुप्रीम कोर्ट ने उनको फटकार लगाई तब उन्होंने सदन के बाहर कुछ सेकंड के लिए कहते हैं कि मुझे बहुत दर्द हुआ। चाणक्य ने सही कहा है कि किसी शासक को यह अधिकार नहीं है कि वे सार्वजनिक तौर पर कहे कि मुझे दर्द हुआ। यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि दर्द, क्रोध आए ऐसी घटना न घटे वह देखने का काम शासक का है।

कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल

भारत में जितने राजनीतिक दल हैं वे सब संजय सिंह के साथ हैं। सभी (राजनीतिक दल) के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं। हम सब संजय सिहं जी के साथ गांधी जी की प्रतिमा के पास जाकर विरोध करेंगे।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com