नवाब मलिक का आरोप- ड्रग रेड के बाद BJP नेताओं के आदेश पर NCB ने 3 लोग रिहा किए

NCP नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा- मुंबई क्रूज़ ड्रग रेड के बाद एनसीबी ने 11 लोग हिरासत में लिए थे, जिनमें से 3 को बीजेपी नेताओं के आदेश पर रिहा कर दिया।
नवाब मलिक का आरोप- ड्रग रेड के बाद BJP नेताओं के आदेश पर NCB ने 3 लोग रिहा किए
नवाब मलिक का आरोप- ड्रग रेड के बाद BJP नेताओं के आदेश पर NCB ने 3 लोग रिहा किएSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। मुंबई रेव पार्टी मामले में एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक मीडिया के सामने आए और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 लोग बीजेपी नेताओं के आदेश पर NCB ने छोड़े :

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि, ''मुंबई क्रूज़ ड्रग रेड के बाद एनसीबी ने 11 लोग हिरासत में लिए थे जिनमें से तीन- ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को बीजेपी नेताओं के आदेश पर रिहा कर दिया। बकौल मलिक, गाबा और फर्नीचरवाला ने ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज़ पर बुलाया था।''

नवाब मलिक ने अपने बयान में कहा- रिषभ सचदेवा को हिरासत में लेने के 2 घंटे के बाद छोड़ा गया। तीनों लोगों को साथ में छोड़ा गया। जब सुनवाई चल रही थी, तब मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला का नाम रिफलेक्ट हुआ है। इन 2 लोगों के बुलाने पर ही आर्यन खान वहां गए थे। NCB से सवाल है कि, आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। NCB को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि, इन 3 लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया।

तो वहीं नवाब मलिक के आरोपों के बाद NCB की ओर से भी सफाई सामने आई है, इस दौरान जांच एजेंसी के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा- NCB जो भी कार्रवाई करती है, वह एक स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन के बाद की जाती है। यह इंफॉर्मेशन हमारे सोर्सेस या फिर पब्लिक की तरफ से दिए जाते हैं। नियम के मुताबिक, हर रेड में 2 इंडिपेंडेंट विटनेस को शामिल करते हैं। इस पूरे ऑपरेशन में कुल 9 इंडिपेंडेंट विटनेस शामिल किए गए। हमने 14 लोगों को शिप से पकड़ा था और उसमें से 6 लोगों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया।

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि, ''हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी व्यक्तियों द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर हमने 6 जगहों पर रेड की और मुंबई के विभिन्न स्थानों से 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com