सांसद संजय
सांसद संजय Social Media

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है: सांसद संजय सिंह

दिल्ली शराब घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा की तरफ से अब प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।
Published on

दिल्ली, भारत। दिल्ली शराब घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया वहीं संजय सिंह ने कहा कि, सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहां है। वहीं, अब इसपर सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कही यह बात:

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि, "मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है, ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी है जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।"

उन्होंने कहा कि, "मैं PM से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते?आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं। आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।"

क्या बोले मंत्री गोपाल राय:

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "जिस तरह से मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी हुई और अडानी से यारी जारी है यह सवाल उठाता है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। यह सारे मंत्रियों को गिरफ़्तार कर लें उसके बाद भी सरकार और लड़ाई भी चलेगी। वह बताएं कि उन्होंने छापे किए उसमें क्या मिला?"

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं, भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा कि, "गुनाह करके कहाँ जाओगे गालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब AAP ही का तो है।" सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट किया वहीं इसके साथ वह सिसोदिया के घर भी जाने वाले हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कही यह बात:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रया दी है। केजरीवाल ने कहा कि, "मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।"

वहीं, आम आदमी पार्टी इसको लेकर देशभर में प्रदर्शन करने वाले हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन करने के सवाल पर दीपेंद्र पाठक (स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि, "किसी भी तरह के क़ानून व्यवस्था पर असर पड़ेगा उसके लिए दिल्ली पुलिस का प्रभावी, मजबूत प्रणाली है और हमारे अधिकारी ज़मीन पर मौजूद हैं। हम देखेंगे की सारी चीज़ें ठीक से चले।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com