हाइलाइट्स :
CAA, NRC के बाद अब NPR की तैयारी में मोदी सरकार
अब नए पैमाने से होगी भारत में नागरिकों की गणना
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर में प्रक्रिया 3 चरणों में होगी
CAA-NRC के घमासान के बीच सरकार का अगला कदम NPR
राज एक्सप्रेस। भारत में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ काफी जोरों-शोरों से प्रदर्शन हो रहा है। CAA और NRC इन दो मुद्दों को लेकर जगह-जगह हिंसा व आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं एवं यह मुद्दा अभी शांत भी नहीं हो पाया है। पूरे देश में एक तरफ बवाल मचा है, तो दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register) को देश में लाने की तैयारी शुरू कर रही है।
क्या है राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) ?
सरल आम बोल-चाल की भाषा में अगर कहें तो यह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) में प्रत्येक नागरिक की जानकारी को रखा जाएगा व हर एक नागरिक गिना जाएगा। ये नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत स्थानीय, उप-जिला, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाता है।
NPR में पंजीकरण करना अनिवार्य :
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के तहत कोई भी निवासी जो 6 माह या उससे भी अधिक समय से स्थानीय क्षेत्र में रह रहा है, तो उस व्यक्ति का पंजीकरण अनिवार्य रूप से होगा।
जानिए क्या है NPR की प्रक्रिया :
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर या नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) की प्रक्रिया को भारत सरकार जल्द शुरू करने वाली है, हालांकि इसके लिए पहले जनगणना की जाएगी, जो तीन चरणों में होगी।
पहला चरण (1 अप्रैल से 30 सितंबर तक) :
NPR की पहली प्रक्रिया का चरण आने वाले वर्ष 2020 से शुरू होगा, इस दौरान 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक के बीच में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी घर-घर जाएंगे और आंकड़े जुटाएंगे।
दूसरा चरण (9 फरवरी से 28 फरवरी तक)
NPR की पहली प्रक्रिया के बाद दूसरे चरण की शुरूआत वर्ष 2021 में 9 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी।
तीसरा चरण (1 मार्च से 5 मार्च तक) :
वहीं यह दोनों प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्ष 2021 में ही मार्च के माह में तीसरे चरण की शुरूआत 1 मार्च से 5 मार्च के बीच होगी।
क्या है NPR का उद्देश्य :
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को देश में लाने के पीछे मकसद यह है कि, इसके जरिए सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे, साथ ही उस व्यक्ति की पहचान की जा सके। इसके अलावा NPR का एक उद्देश्य यह भी है कि, इससे देश की सुरक्षा में सुधार के साथ देश के सभी नागरिकों को एक साथ जोड़ा जा सके और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में मदद मिल सके।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।