महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती Social Media

BJP सरकार बुलडोजर लेकर मुसलमानों के घरों को गिरा रही, उनके रोजगार भी छीन रही: महबूबा मुफ्ती

जम्‍मू कश्‍मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बुलडोजर नीति पर जमकर हमला बोेला है और कही ये बात...
Published on

जम्मू-कश्मीर, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में भड़की जोरदार हिंसा के बाद से प्रशासन ने अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया है, इस दौरान बुलडोजर से कई अवैध दुकानों और मकानों को ध्वस्त किया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बुलडोजर नीति पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है।

BJP सरकार मुसलमानों के घरों को गिरा रही :

इस दौरान भाजपा बुलडोजर नीति पर PDP अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने बयान में भाजपा पर जमकर हमला बोला है और कहा- मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है और उन्ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता है, जिनके मकानों और दुकानों को गिराया जाता है। ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छीन रही है।

बता दें कि, बीते दिन ही दिल्ली के सरोजनी नगर में झुग्गियां हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से गरीब लोगों के प्रति मानवीय रवैया अपनाने के साथ ही झुग्गी मामले में कोई कठोर कार्रवाई न होने की बात कही, इस दौरान कोर्ट ने केंद्र और अन्य को नोटिस जारी कर फिलहाल 200 झुग्गियों को तोड़ने पर रोक लगाने का निर्णय लिया था।

महबूबा मुफ्ती
झुग्गी मामले में नहीं होगी कोई कठोर कार्रवाई, झुग्गियों को तोड़ने पर SC ने लगाई रोक

उम्मीद करती हूं सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी :

इसके अलावा PDP की अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई करने पर भी बयान देते हुए कहा- इतने गंभीर मामले को गैर कानूनी तरीके से खत्म किया गया है तो मैं उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com