आतंकवादी हमले पर सुलगी राजनीति
आतंकवादी हमले पर सुलगी राजनीतिSocial Media

आतंकवादी हमले पर सुलगी राजनीति- महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों ने हिंदुओं को निशाना बनाते हुए फायरिंग की घटना पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यह बयान दिया...
Published on

जम्मू कश्मीर, भारत। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों द्वारा आतंक मचाए जाने की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है। इस दौरान राज्‍य के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। दरअसल, यहां आतंकवादियों ने हिंदुओं को निशाना बनाते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। डांगरी में फायरिंग की घटना पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यह बयान दिया है।

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, ''यह एक दिल दहला देने वाली घटना है और परिवारों के लिए बड़ी क्षति है। भगवान उन्हें शक्ति दे। इस घटना की निंदा करते हैं... गांधी, जवाहर लाल नेहरू ने इसे सेक्युलर देश बनाया यह और बात है कि इसे गोडसे का मुल्क बना रहे हैं।यहां मुसलमान रोज़ ही मरते हैं लेकिन जहां हमारे हिंदू भाई मरते हैं उसका फायदा एक खुसुसी जमात उठाती है।''

भाजपा पर साधा सीधा निशाना :

इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने भाजपा का नाम लिए बिना निशाना भी साधा और कहा- ऐसे मामलों में एक समूह को हिंदू और मुस्लिम कथाओं से लाभ होता है, उन्हें देश में नफरत फैलाने का मौका मिलता है। कश्मीर सहित भारत एक धर्मनिरपेक्ष जगह है लेकिन यह अलग बात है कि इसे अब गोडसे का राष्ट्र बनाया जा रहा है।

फारूक अब्दुल्ला का बयान आया सामने :

तो वहीं, जम्मू-कश्मीर की इस घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि, ''ये बहुत दुख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है। बेगुनाहों को मारा जा रहा है। पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है। आज मुसलमान को अलग और हिंदुओं को अलग खड़ा किया जा रहा है। कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है?... इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने कि जरूरत है।''

बता दें कि, डांगरी गांव में आज सोमवार को आतंकवादी ने एक घर के पास IED विस्फोट किया, इस घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं।

आतंकवादी हमले पर सुलगी राजनीति
जम्मू-कश्मीर के इलाकों में अशांति, नहीं मान रहे आतंकी- अब राजौरी में किया IED ब्लास्ट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com