बांदा में मायावती
बांदा में मायावती Social Media

बांदा में मायावती ने UP में अब हमारी सरकार बनेगी का दावा करते हुए विपक्ष पर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बांदा जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों का विरोध करने वाली पार्टी और SP को गुंडों-बदमाशों को संरक्षण देने वाली पार्टी बताया।
Published on

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भले ही बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमों मायावती चुनाव मैदान में नहीं उतरी हो, लेकिन वे अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित जरूर कर रही है। अब आज गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बांदा में जनसभा को संबोधित किया।

बीएसपी पूरे प्रदेश में दमदारी से लड़ रही है :

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बांदा में जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों का विरोध करने वाली पार्टी और समाजवादी पार्टी (SP) को गुंडों-बदमाशों को संरक्षण देने वाली पार्टी बताया है। उन्‍होंने कालीचरण इंजीनियरिंग कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- बीएसपी पूरे प्रदेश में दमदारी से लड़ रही है, जिससे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अच्छे दिन लाए जा सकें।

कांग्रेस पिछड़ों के विरोध में रही :

कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मायावती ने कहा कि, ''आजादी के बाद अधिकतर समय कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन अपनी गलत नीतियों के चलते सत्ता से बाहर है। कांग्रेस पिछड़ों के विरोध में रही और बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। साथ ही कांग्रेस जब सत्ता में रहती है, तब उन्हें महिलाओं की भागीदारी भी याद नहीं रहती।''

सपा सरकार में गुंडों, बदमाशों का बोलबाला :

तो वहीं, मायावती ने सपा पर भी तंज कसा और कहा, ''सपा की सरकार में गुंडों, बदमाशों का बोलबाला रहा, गुंडई होती थी। बांदा, चित्रकूट मंडल में हमेशा सपा सरकार में डकैतों का आतंक रहता था, लेकिन बीएसपी सरकार ने डकैतों का सफाया किया। हमने दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विकास के कार्य भी हमने कराये। सपा सरकार का दलित, पिछड़ों में अनदेखी होती थी, इसे सत्ता में नहीं आने देना है।''

बीजेपी की कार्यशैली भी जातिवादी, पूंजीवादी वाली रही :

बीजेपी की कार्यशैली भी जातिवादी, पूंजीवादी वाली रही है। धर्म के नाम पर नफरत, तनाव रहा है, अपराध भी काफी बढ़े हैं। महिलाएं भी बीजेपी सरकार में सुरक्षित नहीं हैं, अल्पसंख्यक समाज के लोगों के हित के लिए जो सरकारी योजनाओं का लाभ बीजेपी सरकार नहीं मिल सका है। दलित, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। मुस्लिम समाज इस सरकार में सबसे अधिक दुखी रहा है। अग़डे खासकर ब्राह्मण समाज भी इस सरकार में दुखी हैं, प्रदेश में बेरोजगारी के चलते पलायन हुआ है। बीएसपी जब सत्ता में रही तो बेरोजगारी नहीं थी।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती

यूपी में अब हमारी सरकार बनेगी :

उन्‍होंने कहा कि, ''यूपी में अब हमारी सरकार बनेगी तो आपको रेजी रोटी के लिए पलायन नहीं होना पड़ेगा। कोरोना महामारी के समय हालात खराब रही है, इस बार हमारी सरकार बनने पर सभी जन कल्याणकारी योजनाएं शुरु होंगी। महापुरुषों, गुरुओं को सम्मान दिया जायेगा, किसानों के लिए काम किये जायेंगे, बीएसपी सरकार बनने पर कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जायेगा और अपराधी, गुंडों को जेल भेजा जायेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com