दुर्गेश पाठक को ED का समन भेजे जाने पर सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली, भारत। इन दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर ED का शिकंजा कसा हुआ है और शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब यह खबर सामने आ रही है कि, आप के विधायक और नगर निगम चुनाव के प्रभारी दुर्गेश पाठक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है।
दुर्गेश पाठक को तलब करने पर सिसोदिया का भाजपा पर निशाना :
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उस नेता को समन भेजा गया है, जिनको आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से नगर निगम चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जी हां, आप के विधायक दुर्गेश पाठक नगर निगम चुनाव के प्रभारी है, जिन्हें ED ने तलब किया है। इस बारे में आज सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर जानकारी दी है, साथ भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है।
बीजेपी का मकसद शराब नीति है या MCD चुनाव :
दरअसल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस अंदाज में ट्वीट किया है और बीजेपी से पूछा है कि इनका मकसद शराब नीति है या MCD चुनाव। उन्होंने ट्वीट में लिखा- आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?
बता दें कि, इन दिनों दिल्ली और केंद्र सरकार के नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार को निशाने पर लिया गया था और पार्टी के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था- केंद्र सरकार उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है। इसकी वजह बीजेपी का आप की बढ़ती लोकप्रियता को नहीं पचा पाना है। हमारे विधायकों पर अबतक 169 केस हो चुके हैं और उन्हें एक भी केस में सजा नहीं हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।