दिल्ली: प्रिंसिपल की नियुक्ति रोकने का आरोप लगाते हुए मनीष सिसोदिया ने LG पर बोला जोरदार हमला
दिल्ली, भारत। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) के बीच तनाव का दौर जारी है। इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल के अलावा आप के नेता LG पर जोरदार हमला बोल रहे है। अब आज रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर LG पर जोरदार निशाना साधा है।
LG-केंद्र को सर्विस डिपार्टमेंट पर कब्ज़ा करने की जिद्द है :
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- LG ने असंवैधानिक तरीक़े से Services Department पर कब्ज़ा नहीं किया होता तो हर School में प्रिंसिपल होता हमें Vice-Principals से काम चलाना पड़ रहा है LG-केंद्र को सर्विस डिपार्टमेंट पर कब्ज़ा करने की जिद्द है, लेकिन उन्हें प्रिंसिपल की नियुक्ति करवाने की चिंता नहीं है। 2015 में Services Dept. CM के पास था, फिर इन्होंने कब्ज़ा कर लिया 370 Principal Posts की भर्ती पर LG साहब के Services ने UPSC के सवालों पर ऐसे जवाब दिए कि भर्ती नहीं हुई खुशी है पिछले एक साल में हमने Informally 363 Principals की नियुक्ति कराई— Interviews चल रहे हैं।
LG साहब को 370 Principals की नियुक्ति की File भेजी LG ने 126 की Permission देकर 244 नियुक्तियां रोक दी कहा- Study करवाओ की प्रिंसिपल चाहिए या नहीं? ये तो LG की दादागिरी है हमारे पास Service Department होता तो 8 साल से File नहीं घूमती, 1 Month में नियुक्तियां हो जाती।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
आगे उन्होंने यह भी कहा- Schools में Principals की नियुक्ति पर LG साहब कह रहे हैं "Need Study कर लो" हम कहते हैं Study तो ये होनी चाहिए कि दिल्ली में LG Office की ज़रूरत है या नहीं, उसकी Need Study करा लो ना!
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट :
इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा- LG साहब ने 244 सरकारी स्कूल प्रिंसिपल पदो पर भर्ती ये कहकर रोक दी कि स्टडी कराई जाए कि वहा प्रिंसिपल की पोस्ट होनी चाहिए या नही हर स्कूल मे प्रिंसिपल होना चाहिए- क्या इसकी स्टडी की ज़रूरत है? अगर स्टडी ही करनी है तो ये स्टडी करवाइए कि दिल्ली मे LG की पोस्ट होनी चाहिए या नही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।