पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार अराजकता फैला रही - BJP अध्यक्ष JP Nadda

BJP अध्यक्ष JP Nadda का ममता बनर्जी की सरकार पर तंज : सीबीआई शेख शाहजहां के समर्थकों द्वारा ईडी अधिकारियों पर हमला और महिला यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही है।
BJP अध्यक्ष JP Nadda का ममता बनर्जी की सरकार पर तंज
BJP अध्यक्ष JP Nadda का ममता बनर्जी की सरकार पर तंजRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • संदेशखाली मामले में सीबीआई कर रही है जांच।

  • भाजपा अध्यक्ष ने टीएमसी पर लगाए लोगों क डराने का आरोप।

BJP अध्यक्ष JP Nadda का ममता बनर्जी की सरकार पर तंज : पश्चिम बंगाल। ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल में अराजकता फैला रही है। यह बात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने संदेशखाली मामले को लेकर कही है। पिछले दिनों सीबीआई ने संदेशखाली में निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई को इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे। सीबीआई शेख शाहजहां के समर्थकों द्वारा ईडी अधिकारियों पर हमला और महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''हमने देखा है कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। जांच एजेंसियों के अधिकारी जो जांच करने उन पर हमला किया गया। महिलाओं के सम्मान और गरिमा पर हमला किया गया।"

जेपी नड्डा ने आगे कहा, 'संदेशखाली में तलाशी के दौरान, सीबीआई को 3 विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, कई गोलियां और कारतूस भी बरामद हुए। इससे हम समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कैसे अराजकता फैला रही है। जनता आपको (टीएमसी) करारा जवाब देगी और भाजपा पश्चिम बंगाल में 35 से अधिक सीटें जीतेगी।''

हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी :

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में ईडी की टीम 24 परगना में जनवरी 2024 को जांच करने पहुंची थी। इस दौरान शेख शाहजहां के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था। इस हमले में कुछ अधिकारी घायल हुए थे। हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com