मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गेSocial Media

सरकार पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- सिर्फ लोकतंत्र की बातें करती है लेकिन जो कहती वो करती नहीं

नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया। मोदी सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बातें करती है लेकिन जो कहती है वो करती नहीं।
Published on

दिल्‍ली, भारत। लोकसभा की कार्यवाही आज गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र की मोदी सरकार को लेकर जमकर टिप्‍पणी की है।

मोदी सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बातें करती है :

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में कार्यवाही न होने को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया। मोदी सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बातें करती है लेकिन जो कहती है वो करती नहीं। 50 लाख करोड़ का बजट सिर्फ 12 मिनट में पास हो गया और सरकार कहती रही कि विपक्ष हंगामा कर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ जब संसद को सरकार ने नहीं चलने दिया। वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है लेकिन विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ है।

जब भी हम नोटिस देते थे और उस पर चर्चा की मांग करते थे तब वे हमें बोलने नहीं देते थे। ऐसा पहली बार हुआ है, मैंने 52 सालों में ऐसा कभी नहीं देखा। यहां 2 साल से मैं देख रहा हूं कि खुद सत्तारूढ़ पार्टी के लोग विघ्न डालते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- हमारा सामूहिक मुद्दा था कि अडानी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है? अडानी की संपत्ति केवल 2.5 साल में 12 लाख करोड़ कैसे हुई? उन्होंने सरकार का पैसा और संपत्ति खरीदी है। क्यों मोदी जी एक ही व्यक्ति को इतनी चीजें दे रहे हैं? किन देशों के प्रधानमंत्रियों और उद्योगपतियों से वे (अडानी) मिले? इस पर चर्चा होनी चाहिए। हम JPC की मांग कर रहे हैं। इसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला था। उनके पास बहुमत है तो ज्यादा लोग आपके रहेंगे। इसके बावजूद वे (भाजपा) JPC से क्यों डर रहे हैं?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com