ईरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के आगे चलने पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- "कांग्रेस की जीत निश्चित है"
राज एक्सप्रेस। नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के आज यानी गुरूवार को नतीजे आने वाले हैं। वोटों की काउंटिंग जारी है। रूझान आने शुरू हो गए हैं और दोपहर होते-होते यह साफ हो जाएगा कि, पूर्वोत्तर के राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कही यह बात:
ईरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के आगे चलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "कांग्रेस की जीत निश्चित है क्योंकि सभी को उम्मीद थी। हमारी पार्टी के लोग जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं और हम एक बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। यहां लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, "त्रिपुरा चुनाव के नतीजे देखते हैं, क्योंकि वहां हमने खुद बहुत कम सीट पर चुनाव लड़ा और सोचा कि गठबंधन से हमें बहुमत मिल सकता है। जब फाइनल नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कहां हमें बहुमत मिलती है और कहां हमारी सरकार नहीं बनती।"
जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से तीन मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में चुनाव संपन्न कराया जा चुका है। जबकि कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में अभी चुनाव कराया जाना है, वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।