हाइलाइट्स :
पीएम काल्पनिक भूतों से लड़ रहे पी. चिदंबरम ने दिया था बयान।
कराधान और विरासत टैक्स को लेकर हो रही बयानबाजी।
Lok Sabha Elections 2024 : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान के बाद चर्चा और बयानों का नया दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच गोवा के बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी आशीष सूद ने पी. चिदंबरम के बयान को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि, पी. चिदंबरम को गंभीरतापूर्वक लेने की आवश्यकता नहीं है।
आशीष सूद ने कहा, "उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वो देश को कैसे आगे ले जाएंगे? चिदंबरम भूल जाते है उनके समय देश की इकोनॉमी कैसी थी। विश्व के सबसे बड़े अर्थशास्त्रियों में शुमार मनमोहन सिंह जी कहा करते थे 'पैसे पेड़ पर नही लगते है' कैसे इतनी सुविधाएं जनता को दे दे? कैसे हर महीने एक सिलेंडर दे दे? वो चुनाव उस दौर में लड़े गए थे एक महीने में एक सिलेंडर मिलेगा या दो सिलेंडर मिलेंगे? देश की स्थिति यह थी कि, चिदंबरम कहते थे गरीब आदमी पैसा डिजिटली कैसे लेगा? वहां से इकोनॉमी को फ्रेजाइल फाइव से निकालकर टॉप फाइव में लाए हैं प्रधानमंत्री। इसीलिए चिदम्बरमजी को आप गंभीरता से मत लीजिए।"
क्या कहा था पी. चिदंबरम ने :
पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने X पर ट्वीट किया था- "माननीय प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र में उन शब्दों और वाक्यों को खोजते और पढ़ते रहते हैं जो वहां हैं ही नहीं। कराधान पर कांग्रेस के वादे बिल्कुल स्पष्ट हैं। प्रत्यक्ष करों में पारदर्शिता, समानता, स्पष्टता और निष्पक्ष कर प्रशासन का युग। कांग्रेस मोदी सरकार के दोहरे 'सेस' राज को खत्म करने का वादा करती है और दुकानदारों और खुदरा व्यवसायों को महत्वपूर्ण कर राहत दी जाएगी और जीएसटी 2.0 पेश किया जाएगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।